देश भर में नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू होने के बाद आए दिन भारी भरकम चालान काटे जाने की खबरें आ रही हैं। इसी बीच ये मांग भी जोर शोर से उठ रही थी कि सरकार ने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर तो भारी जुर्माना लगाया है, लेकिन खस्ताहाल सड़कों के लिए सरकार क्या कदम उठा रही है। अब सरकार ने इस तरफ भी ध्यान देने का फैसला लिया है।

मोदी सरकार 2.0 में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट करते हुए कहा है कि खराब सड़कों का निर्माण करने वाले ठेकेदारों पर भी जुर्माना लगाया जाएगा। ट्वीट में कहा गया है कि नए मोटर व्हीकल एक्ट 2019 के तहत केवल आम लोगों के लिए ही पेनाल्टी और जुर्माने की राशि नहीं बढ़ाई गई है, बल्कि सड़क के ठेकेदारों द्वारा खराब सड़कें बनाने पर भी पेनल्टी की राशि बढ़ाई गई है।

गडकरी ने लिखा है कि अब सड़क बनाने वाले ठेकेदारों पर सरकार नज़र रखेगी। यदि सड़क के ठेकेदार खराब सड़क, खराब डिजाइन, सड़कों के निर्माण के दौरान खराब सामग्री का प्रयोग करेंगे तो उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सड़कों के रख-रखाव में यदि लापरवाही बरती जाती है, तो ठेकेदारों पर एक लाख रुपये तक का जुर्माना हो सकता है।

Previous articleपाकिस्तान पीएम को आरएसएस ने दी बधाई…
Next articleभाजपा सांसद गौतम गंभीर ने इमरान खान को बताया पाकिस्तानी सेना की कठपुतली

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here