लक्सर। नेशनल कन्या इण्टर कालेज, खानपुर में बालिकाओं की सुरक्षा हेतु लांच किये गये गौरा शक्ति ऐप के बारे में बताते हुये थानाध्यक्ष अभिनव शर्मा ने कहा कि इस ऐप के माध्यम से चन्द मिनटों में ही त्वरित कार्यवाही होती हैं। थानाध्यक्ष ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज बालिकाओं को हर जगह सुरक्षित करने के लिये गौरा शक्ति ऐप लांच किया गया है। इस ऐप के माध्यम से कोई भी महिला आवश्यक सेवाऐं ले सकती हैं। लोकेशन टेªस कर पुलिस सहायता के लिये तुरन्त उस स्थान पर पहुँच जाती है। उन्होंने छात्रों से आहवान किया कि वे नशा खोरी से दूर रहें तथा बिना ड्राईंविंग लाइसेंस प्राप्त किये वाहन का प्रयोग न करें। महिला उपनिरीक्षक कल्पना शर्मा ने छात्राओं को बताया कि वे अपने साथ होने वाले किसी भी प्रकार के शोषण को बर्दाश्त न करें बल्कि तुरन्त उसकी सूचना अपने अभिभावकों, अध्यापकों व पुलिस को दें ताकि समय रहते समस्या का निदान किया जा सके। प्रधानाचार्य डाॅ. घनश्याम गुप्ता ने कहा कि सभी छात्रों को विद्यालय के अन्दर व बाहर अनुशासन का परिचय देना चाहिये। उन्होंने छात्रों से अपील की कि वे गम्भीरता पूर्वक पढ़ाई कर अपने जीवन के लक्ष्य को हाँसिल करें। इस अवसर पर ऋतु चैधरी, मंगतराम, सुरेशचन्द कवटियाल, बलराम गुप्ता, प्रमोद कुमार शर्मा, रविन्द्र कुमार, मुकेश कुमार, मीनू यादव, सविता धारीवाल, पारस पंकज कुमार, मिनाक्षी, पारस कुमार विजय कुमार, गायत्री सुलता देवी सिकदार, अंजुली गुप्ता, बबीता देवी, संजय गुप्ता, सुधा रानी, कुशमणि चैहान, अखिल वर्मा, डाॅ. रंजना, नूतन, रूबी, अमित कुमार, विशाल कुमार, ओमपाल सिंह, बृजपाल, सुन्दर, अशोक कुमार आदि उपस्थित रहें।