सिडनी । भारतीय टीम के साथ 17 दिसंबर से शुरु रही टेस्ट सीरीज से पहले मेजबान ऑस्ट्रेलियाई टीम अपने खिलाड़ियों के चोटिल होने से परेशान है। दोनो टीमों के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट मैच 17 दिसंबर से एडिलेड में शुरू हो रहा है। दिन-रात्रि का यह टेस्ट गुलाबी गेंद से होगा। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अभी भारतीय टीम के पास है और मेजबान टीम उसे किसी भी हालत में जीतना चाहती है। इस बार ऑस्ट्रेलियाई टीम की बल्लेबाजी अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ की वापसी से बेहतर हुई पर सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर के बाहर होने से उसकी मुश्किलें बढ़ गयी हैं। वार्नर अभी तक फिट नहीं हुए हैं। वॉर्नर सिडनी में दूसरे एकदिवसीय के बाद चोटिल हो गए थे। उम्मीद है कि वह बॉक्सिंग डे टेस्ट, मेलबर्न से पहले फिट हो जाएंगे।
एक अन्य युवा बल्लेबाज विल पुकोवस्की भी भारत के खिलाफ पहला टेस्ट मैच नहीं खेलेंगे। शुरुआत से तय माना जा रहा था कि पुकोवस्की टेस्ट सीरीज का हिस्सा होंगे, लेकिन इंडिया ए के खिलाफ अभ्यास मैच में वह भी चोटिल हो गए थे। वह जो बर्न्स के साथ पारी की शुरुआत करने वाले बल्लेबाजों में शामिल थे। वहीं इस बात की संभावना थी कि कैमरून ग्रीन भारत के खिलाफ पहला टेस्ट खेलेंगे। उन्होंने अभ्यास मैच में शानदार शतक बनाया था, लेकिन दूसरे अभ्यास मैच में वह भी जसप्रीत बुमराह की एक गेंद पर घायल हो गये थे इसके अलावा तेज गेंदबाज सीन एबॉट भी चोटिल होने के कारण पहले टेस्ट से बाहर हो गये हैं।

Previous articleयूपी पुलिस के जवान की दिन में सगाई और रात में सड़क हादसे में मौत
Next article सेना के जवान की पत्नि को जालसाज दंपत्ति ने पैट्रौल पंप खुलसाने का झांसा देकर की 38 लाख की ठगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here