मदरलैंड संवाददाता, लुधियाना

एक महीने से ऊपर हो चूका है लोगो को घरो के अंदर बैठे लॉक डाउन के दौरान जब की लुधियाना रेड जोन के अंदर है दिन प्रतिदिन मरीज़ बढ़ रहे है फिर भी किसी डर के खुलेआम सुबह खोल लेते है दुकाने पुलिस को देखकर बंद कर आधा शटर नीचे कर लेते है जबकि लुधियाना के डी सी प्रदीप अग्रवाल रोज़ अपील करते है की सुबह 7 से 11 बजे तक कौन कौन सी दुकाने खुलेगी मगर फिर भी कोई असर नहीं हो रहा इन लोगो पर  अपनी जान जोखिम मे डाल कर खोल रहे है दुकाने यह दुगरी इलाके का हाल है और कई इलाके में तो पार्लर तक खुले हुए है और कई घर घर जा कर मसाज कर रहे है लोग सुधारने को तैयार नहीं प्रशाशन का साथ नहीं दे रहे लुधियाना के कुछ लोगो की गलती की वजह से सभी को भुकतना पड़ सकता है अगर पुलिस प्रशाशन सख्ती करे तो कुछ हल हो सकता है

Click & Subscribe

Previous articleगया नगर निगम सभागार में सोमवार को विकास से जुड़ी समीक्षा बैठक आयोजित की गई
Next articleजरुरत मंदो का पेट भरना सबसे पुण्य का काम :बिट्टु गुम्बर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here