मदरलैंड संवाददाता, बगहा
शनिवार सुबह तकरीबन 6 बजे बगहा अनुमंडल अंतर्गत चौतरवा थाना क्षेत्र के मेहंदी कोहरगडी के किसान तेज प्रताप सिंह पिता गुलाब सिंह को विद्युत स्पर्श घात से मृत्यु हो गई। इसके दौरान चौतरवा थाना अध्यक्ष विनय मिश्रा ने बताया कि परिजनों के आवेदन के आधार पर विद्युत विभाग के ऊपर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। उन्होंने बताया कि सूचना प्राप्त होने के बाद पुलिस बल मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बघान मंडली अस्पताल भेजा गया। इधर परिजनों को रो रो कर बुरा हाल है। बता दें कि विद्युत की तार किसान तेज प्रताप सिंह के खेत में गिर गया था। तार गिरने की जानकारी के अभाव में व्यक्ति विधुत तार की चपेट में आ गया और वहीं उसकी मृत्यु हो गई। जर्जर तारों के चलते इस तरह की घटना यदा-कदा होती रहती है। इस पर विभागीय उदासीनता के कारण किसानों को मौत का कारण बना हुआ है।