पटना। बिहार की राजधानी पटना से सटे बिहटा में अभी स्वर्ण व्यवसायी मंटू साव और मुखिया पति पिंटू साव और सिद्धनाथ की हत्या की गुत्थी सुलझी भी नहीं थी कि शनिवार की देर रात को बालू माफियाओं ने हत्या की घटना को अंजाम दे दिया। बिहटा के अमनाबाद में अवैध बालू खनन करने वाले बालू माफिया ने किसान मुन्ना यादव की हत्या कर दी। अमनाबाद के रहनेवाले मुन्ना यादव को गांव के सूरज नारायण और किशोर ने यह सूचना देकर बुलाया कि उसके खेत में अवैध खनन किया जा रहा है। जब उसने वहां अवैध खनन कर रहे लोगों को रोकना चाहा तो अपराधियों ने मुन्ना यादव पर गोलियां बरसा दी जिसके बाद उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई। घटना के बाद परिजनों को जब यह सूचना मिली तो परिजनों में चित्कार मच गया। परिजन आनन-फानन में मौके वारदात पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस भी मौका-ए-वारदात पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों का आरोप है कि अहमदाबाद में चल रहे अवैध खनन का नेतृत्व करने वाले गौरैया स्थान के रहने वाले शत्रुघ्न और उसके साथियों ने ही मुन्ना यादव की हत्या की है। हत्या में में मुख्यतः यह बात सामने आ रही है कि मुन्ना यादव के जमीन पर हो रहे अवैध बालू खनन को रोकने के दौरान ही हत्या की गई है। फिलहाल पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी है।

Previous articleकिसी की भावना आहत करने वाली बात पर अयोग्य घोषित किए जाएंगे उम्मीदवार
Next articleदेवर से अवैध संबंध में पति रुकावट बना तो पत्नी ने करवा दी पति की हत्या

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here