शिवपुरी। जिले के बैराड़ के नयागांव में एक बकरी खेत में चली गई जिसपर खेत मालिक ने बकरी को बांध लिया तभी चरवाहा ढूंढ़ते हुए बकरी लेने आया और विवाद हो गया और दो किसानों के साथ मिलकर खेत मालिक ने चरवाहे को इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई। पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार लालकिशन जाटव (३५) पुत्र हरविलाश जाटव निवासी आनंदपुर नयागांव की बकरी नयागांव आनंदपुर में कप्तान सिंह यादव निवासी नहरगढ़ा के खेत में घुस गई। कप्तान यादव ने बकरी को बांध लिया। अपनी बकरी को ढूंढ़ते हुए लालकिशन खेत पर पहुंच गया। बकरी के बारे में पूछने पर कप्तान यादव ने कहा कि तेरी बकरी मेरे खेत में नुकसान कर रही थी इसलिए मैंने उसे पकड़ कर बांध लिया है। कप्तान ने अपने नुकसान की भरपाई करने पर ही बकरी लौटाने की बात कही। इस विवाद को देखकर पड़ोस के खेत पर काम कर रहे जगदीश परिहार और दौलत जाटव भी आ गए। दोनों कप्तान यादव का पक्ष लेकर लालकिशन से विवाद करने लगे। विवाद से झगड़ा हुआ और नौबत हाथापाई तक आ पहुंची। कप्तान यादव, जगदीश परिहार और दौलत जाटव ने मिलकर लालकिशन की लाठियों से मारपीट कर दी। हमले में लालकिशन के सिर में गंभीर चोट आने पर बैराड़ अस्पताल लाए, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने तीन लोगों पर हत्या का केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।
#Savegajraj