नई दिल्ली । केन्द्रीय खेल मंत्री किरेन रीजीजू ने कहा है कि देश में 1000 खेलो इंडिया केंद्र खोले जाएंगे। जिससे युवा प्रतिभाओं के सामने आने के साथ ही संन्यास ले चुके खिलाड़ियों को भी रोजगार मिलेगा। रीजीजू ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा, ‘हम देश भर में 1000 खेलो इंडिया लघु केंद्रों को भी शुरू करने जा रहे हैं जिससे संन्यास ले चुके खिलाड़ियों को रोजगार हासिल करने या देश में खेल संस्कृति के विकास में मदद मिलेगी।’ उन्होंने कहा, ‘जब खिलाड़ी परेशानी में होता है तो इससे भावी पीढ़ियां हतोत्साहित होती हैं। सरकार यह भी तय कर रही है कि खिलाड़ियों और लाभार्थी के पास बिना किसी रुकावट के सरकार से मिलने वाली पुरस्कार राशि, वित्तीय सहयोग पहुंचे।’ रीजीजू ने इस अवसर पर कारपोरेट घरानों से देश में खेल प्रेमी समाज के निर्माण में मदद करने का आह्वान भी किया। उन्होंने कहा, ‘सरकारी समर्थन की कोई कमी नहीं है लेकिन हमारा देश ऐसा नहीं है जिसे खेलों के लिए जाना जाता हो। सरकारी प्रयास कभी पर्याप्त नहीं होते। लोगों के प्रयास, लोगों की भागीदारी से खेलों में सफलता मिलेगी।’

Previous articleपाकिस्तान दौरे पर जाएगी दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम
Next article पहले टेस्ट से पहले फिट हो जाएंगे पुकोवस्की : कमिंस

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here