खण्डवा। म.प्र. शासन खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा इस वर्ष खेल अकादमियों के लिए टेलेन्ट सर्च का आयोजन किया जाना है, जिसमें 7 वीं कक्षा से 12 वीं कक्षा तक के विद्यार्थी खिलाड़ी जिसकी आयु कम से कम 12 वर्ष से अधिक हो, भाग ले सकेंगे। यह टेलेन्ट सर्च 24 अगस्त से 4 सितम्बर 2021 के मध्य जिला मुख्यालय पर किया जावेगा। खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी ने बताया कि इस हेतुु ऑनलाईन रजिस्ट्रेषन फार्म लिंक https://dsywmp.gov.in/Talentsearch2021 में खिलाड़ियों को 9 अगस्त की प्रातः 8 बजे से 18 अगस्त की रात्रि 11ः59 बजे तक जानकारी दर्ज करना अनिवार्य है। खिलाड़ी रजिस्ट्रेषन करने के लिये विभागीय पोर्टल https://dsywmp.gov.in पर जाकर भी रजिस्ट्रेषन कर सकते हैं। उक्त लिंक पर रजिस्ट्रेषन के पश्चात ही खिलाड़ी टेलेन्ट सर्च में भाग ले सकेंगे। जिला स्तर पर टेलेन्ट सर्च कार्यक्रम की तिथि, समय एवं स्थान की जानकारी पृथक से उपलब्ध कराई जायेगी।

Previous articleमुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना की मदद से इमरान ने खोली टेलरिंग की दुकान* सफलता की कहानी
Next articleनेशनल लोक अदालत आगामी 11 सितम्बर के संबंध में बैठक सम्पन्न

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here