मुंबई। भोजपुरी सुपरस्‍टार खेसारी लाल यादव का नया गाना ‘प्यार परसो के कईल ना रहे’ रिलीज हो गया है। इस गाने को कुछ ही घंटों में करीब 2 लाख के व्यूज मिल चुके हैं। ये सुपरहिट भोजपुरी सॉन्ग आज ही टीम फिल्म्स भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। फिलहाल इस गाने का ऑडियो ही जारी किया गया है। इस दर्दभरे गाने के सिर्फ ऑडियो ने ही इतने व्यूज बटोर लिए हैं। रिलीज होते ही गाना वायरल हो रहा है। गाने को गाया है खेसारी लाल ने और इसका म्यूजिक बनाया है राज गाजीपुरी ने। इस गाने के लिरिक्स लिखे हैं अजीत हलचल ने, जो दर्शकों के दिल को छू रहे हैं और काफी भावुक कर रहा है। जल्द ही गाने का वीडियो भी जारी किया जाएगा। आपको बता दें हाल ही में खेसारी का गाना गाना ‘चढ़ाईब डबल बोका’ रिलीज होते ही गदर मचा रहा था। गाने में बताया गया था कि खेसारी लाल दो लड़कियों के बीच फंस गए हैं। दोनो उन्हें रिझाने में लगी हैं और अपनी तरफ खींच रही हैं और वो इतने परेशान हैं वहां से भाग जाना चाहते हैं। गाना लगातार इंटरनेट पर ट्रेंड कर रहा है। बता दे ‎कि भोजपुरी स्टार खेसारीलाल यादव गायक और एक्टर दोनों है। देश भर में उनके लाखों फेंस है।

Previous articleवाशिंगटन में शर्तों के साथ पूरी तरह खुले स्कूल, छात्रों को पहनना होगा मास्क कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए तैयार किया गया है
Next articleवीडियो में एक-दूसरे से लड़ते नजर आ रहे नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here