मदरलैंड संवाददाता, सोनपुर (सारण)

सोनपुर (सारण) सोनपुर प्रखण्ड के नयागांव थाना क्षेत्र के रसूलपुर पंचायत के पत्थर घाट पर बुधवार की सुबह करीब सात बजे संदेहास्पद स्थिति में गंगा नदी में शव मिलने से वहा लोगों की काफी भीड़ इकट्ठा हो गई। लॉक डाउन के कारण थानेदार बार- बार लोगो को हिदायत दे रहे थे। घटना स्थल पर दरियापुर थाना सोनपुर अनुमंडला आरक्षी अधीक्षक भी पहुँच कर स्थिति का मुआयना किया। मृतक के नाक से खून निकल रहा था। मृतक शिव कुमार सिंह उर्फ  शिव कुमार महतो का पुत्र दीपक कुमार बताया जा रहा है। का नयागांव थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि मृतक के पिता शिवकुमार सिंह ने बताया कि उसका पुत्र दीपक सोमवार को घर से निकला था और वापस नहीं आया। शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया गया। परिवार माता, पिता और एक बड़ा भाई रवि कुमार को भाई के मौत का मानो शदमा लगा हुआ है स्थानिय थाना मामले की छानबीन कर रही हैं।

Click & Subscribe

Previous articleपर्यावरण प्रेमियों ने मनाई पृथ्वी दिवस
Next articleगुठनी में दिनदहाड़े गैस पिकअप को अपराधियों ने लुटा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here