मदरलैंड संवाददाता, गोपालगंज

गोपालगंज। कुचायकोट प्रखंड के विशंभर पुर थाना क्षेत्र में एक अनोखा पहल देखने को मिला। सोशल डिस्टेंस का मद्देनजर रखते हुए थाना अध्यक्ष ने अपने थाना क्षेत्र के अंतर्गत जो गरीब असहाय और आर्थिक रूप से कमजोर उन लोगों के बीच थाना अध्यक्ष अशोक कुमार और चौकीदार बुंदेला यादव के देखरेख में बुधवार और गुरुवार को राशन वितरण किया जा रहा है। वहीं थाना अध्यक्ष ने बताया कि लक डाउन लगने के कारण दिहाड़ी मजदूरों को खाने-पीने की कमी ना हो और जो बहुत परेशान हैं वैसे लोगों को चिन्हित कर लगातार खाद्य सामग्री वितरण किया जा रहा है ताकि कोई गरीब व मजदूर भूखा पेट ना सोए। वही सभी लोग को कोरोना वायरस से संबंधित जानकारी देते हुए कहा कि इस वैश्विक महामारी से बचाव ही सुरक्षा है तथा सभी लोगों को लाकॅ डाउन का अनुपालन करने को कहा गया। साथ ही थाना स्टाफ इंद्रभूषण कुमार और छोटेलाल पासवान अपने सशस्त्र बलों के साथ जमुनिया मोड़ और सिपाया ढाला का गस्ती करने के दौरान अवैध रूप से दुपहिया वाहन चालकों से जुर्माना स्वरूप 3000 रूपये का चालान काटा गया। थाना अध्यक्ष द्वारा इस अनोखा पहल को ग्रामीणों ने खूब सराहा और भूरी भूरी प्रशंसा किया मौके पर थाना अध्यक्ष और थाना स्टाफ विनोद कुमार भी उपस्थित रहे।

Click & Subscribe

Previous articleथावे जंक्शन से फरार आरोपी के मामले में चार निलंबित हाजत से फरार आरोपी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज                     
Next articleभोरे में नहीं हो रहा लॉक डाउन का पालन बाजारों में लग रहे भुजा और पकौड़े के ठेले

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here