मदरलैंड संवाददाता, पश्चिम चम्पारण।

नरकटियागंज, डाउन के चलते अब किसी गरीब और असहाय को भोजन के लिए भटकना नहीं पड़ेगा।इसके लिए इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी नरकटियागंज की इकाई हर पल तैयार है।आज जैसे ही अनुमंडल कार्यपालक दंडाधिकारी नवलकिशोर सिंह द्वारा लौरिया प्रखंड के बसवरिया पराऊ टोला-पंचायत के इन्द्रासन चमार महा दलित टोला गाँव 25 दलितलोगो एवं राशन कार्ड विहीन लोगो एवं धोबनी धर्मपुर टोला के पंडा टोला के राशन कार्ड विहीन लोगो के बीच भोजन की आवश्यकता की सूचना सभापति बलविन्दर सिंह को मिली तुंरत ही सचिव डॉ फैसल सिद्दीकी, डॉ आफताब आलम ,समाजसेवी वर्मा प्रसाद एवं प्रदीप कुमार श्रीवास्तव के साथ अपनी निजी भान पर छह किलो चावल ,आधा किलो दाल ,एक पैकेट नमक ,200ग्राम तेल ,आधा किलो आलू एवं एक साबुन के पचास पैकेट पहुँच गए।अनुमंडल कार्यपालक दंडाधिकारी नवलकिशोर सिंह ने सूत्रों को बताया कि जैसे ही ज्ञात हुआ कि उक्त गाँव के दैनिक मजदूर ग्रमीणों को कॅरोना के इस वैश्विक महामारी में भुखमरी की स्थिति हो गई है इसलिए एकाएक रेडक्रॉस को याद किया और वे सभी तुंरत तैयार हो गए।राशन पाकर बेदामी देवी ,शिवरानी देवी ,इंदु देवी ,हिरामन लाल राम ,धुरूप रामसिंधु पांडेय ,विकास पांडेय ने रेडक्रॉस के सभी सदस्यों को इस आफत की घड़ी फरिस्ता बताया।सभापति बलविन्दर सिंह और सचिव डॉ फैसल सिद्दीकी ने बताया कि इस त्रासदी में हमारी संस्था सोसल डिस्टेंसी को कायम रखते हुए सरकार के हर दिशानिर्देश को पालन करते हुए हमेशा गरीबों और असहाय लोगो के लिए लॉक डाउन के अंत तक सहायता करती रहेगी।

Click & Subscribe

Previous articleअररिया में निर्माणाधीन गोदाम और कार्यालय पर अपराधियों ने धावा बोलकर ढ़ाई लाख की संपत्ति लूटी
Next articleअगलगी की घटना में एक घर समेत पचास हजार रूपये की संपत्ति जलकर राख

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here