मदरलैंड संवाददाता, गोपालगंज

गोपालगंज । मांझा प्रखण्ड अंतर्गत कोइनी गांव के स्वर्गीय सुग्रीव महतो की पत्नी सरस्वती देवी  पति के 40 वर्ष पूर्व मृत्यु हो जाने के बे सहारा हो गयी  जो जमीन था उसे बेचकर अपनी तीन लड़कियों की शादी कर दी तथा अपने दो बकरी पालकर तथा लोगो का मजदूरी कर पालन पोषण करने लगी  लेकिन इस असहाय बिधवा का आजतक राशन कार्ड नही बन सक्का जिसके वजह से इसे सरकारी राशन नही मिल पाता है। लोगो की मजदूरी कर अपना पालन पोषण करने वाली महिला लक डाउन लगने के बाद  घर से बाहर नही निकलने के कारण यह किसी की मजदूरी भी नही कर पा रही है नही राशन मिल रहा है जिसके चलते दाने दाने की मुताज बिधवा किसी के सहारा करने का इंतजार कर रही है लेकिन आज तक इसे कोई सहारा देने वाला नही मिला जिसके कारण वह दाने दाने का मुहताज है ।

Click & Subscribe

Previous articleसहरसा के रामपुर, आरण बिसनपुर गाँव कन्टेनमेंट जॉन मे घोषित
Next articleरूक रूक के हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here