मदरलैंड संवाददाता बेतिया ।

बेतिया।अवधेश कुमार शर्मा। पश्चिम चम्पारण जिला में कोरोना की धमक की खबर और देश में “लॉक डाउन” से गरीब मजदूरों की हालत दयनीय हो गयी है। इसको लेकर प्रशासनिक स्तर पर काफी प्रयास किये जा रहे हैं लेकिन प्रखंड विकास पदाधिकारी राघवेन्द्र त्रिपाठी के हवाले से खबर है कि उन्हें जिला प्रशासन से कोई मदद नहीं मिली है। “लॉक डाउन” के दौरान “सोसल डिस्टेंस” बनाये रखना सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है। गरीबो को मदद करने के लिए बड़े बड़े लोग, सामाजिक संगठन, समाजसेवी संस्था, सरकारी और गैर सरकारी संस्था आगे आ रही हैं। अलबता उन सबसे अलग एक मजदूर का सामाजिक कार्य में आगे आना और गरीबो की मदद करना काफी प्रशंसनीय है। मजदुर विनय ठाकुर जो स्वयं मजदूरी करते है और मजदूरों के लिए चुड़ा(चिउड़ा), गुड, आलू, बिस्कुट, माचिस और साबुन मुहैया कराकर मिसाल कायम कर रहे हैं। बताया जाता है कि इस दौरान उन्होंने सोसल डिस्टेंस का अनुपालन कर जिलावासियों और जिला के सामाजिक संगठनो के लिए प्रेरणा का कार्य कर रहे हैं। वे जन नायक कर्पूरी ठाकुर सेवा समिति और नायी समाज बेतिया के जिला अध्यक्ष भी हैं। उनका कहना है कि मजदूर एक दुसरे के मदद के लिए होते हैं, इसलिए वे इस विषम परिस्थिति में गरीब मजदूर परिवारों को अपने स्तर से मदद कर रहे हैं। इसमें मजदूर परिवार को चूल्हे जलाने की आवश्यकता नहीं हैं बल्कि प्रकृति के जल में चिउड़ा भिंगोकर गुड के साथ खाना है।

Click & Subscribe

Previous articleकोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने  को जेल प्रशासन का  माॅकड्रिल किसी भी अफवाह पर न ध्यान दें और ना ही अफवाह फैलाएं
Next articleपंचायत के मुखिया एवं डीलर के खिलाफ ग्रामीणों का फूटा गुस्सा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here