मदरलैंड संवाददाता,

नई दिल्ली। केरल के पलक्कड जिले में पिछले माह एक गर्भवती हथिनी की निर्मम हत्या की घटना से पूरा देश स्तब्ध है। बॉलीवुड हस्तियों से लेकर कई बड़ी संस्थाओं ने गर्भवती हथिनी की दर्दनाक मौत पर इंसाफ की गुहार लगाई है। वहीं अब उद्योगपति रतन टाटा ने इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए गर्भवती हथनी की मौत को सोची समझी हत्या करार देते हुए ट्वीट किया है।
उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि जानवरों के लिए इंसाफ की मांग की है। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, मैं यह जानकर दुखी और स्तब्ध हूं कि लोगों के एक समूह ने एक निर्दोष, निष्क्रिय गर्भवती हथिनी की मौत का कारण बनते हुए, उसे पटाखे से भरा अनानास खिलाया। उन्होंने आगे लिखा, मासूम जानवरों के साथ की गई इस तरह की चीजें उनसे बिलकुल अलग नहीं है जो इंसानों की हत्या कर देते हैं। उन्होंने अपनी बात को हथिनी के लिए इंसाफ मांगते हुए खत्म किया। वहीं केरल सरकार ने कहा कि पलक्कड जिले में पिछले माह एक गर्भवती हथनी की निर्मम हत्या मामले की जांच वन्यजीव अपराध जांच दल करेगा। वहीं केन्द्र सरकार ने इस पर गंभीर रुख अपनाते हुए राज्य से रिपोर्ट मांगी है। हथनी ने साइलेंट वैली जंगल में पटाखों से भरा एक अनानास खा लिया था जो उसके मुंह में फट गया और करीब एक सप्ताह के बाद उसकी मौत हो गई। घटना के बाद लोगों में रोष फैल गया और मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कहा कि पलक्कड जिले के मन्नारकड़ वन मंडल में हथनी की मौत मामले में प्रारंभिक जांच शुरू कर दी गई है और पुलिस को घटना के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं।

Click & Subscribe

Previous articleआशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर रख रहीं है नवजात शिशुओं का ख्याल, माँ को दे रहीं हैं सलाह
Next articleबैंडबाजा कलाकारों तथा संचालकों की बजा बैंड भुखमरी की स्थिति उत्पन्न।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here