मदरलैंड संवाददाता लुधियाना।

लुधियाना:-गर्मियो में अब पंजाब की औरतो में छाया है साड़ी का करेज़  क्लासिकल डांसर शुभजीत कौर ने बताया की उनको साड़ी पहन ने का बहुत पसंद है वो हमेशा डिज़ाइनर साड़ी पहनना पसंद करती है  विदेशो के कॉस्टमेर मांग रहे है हल्के और सस्ते की कॉटन साडी डिज़ाइनर मिनी गाँधी संगनी बुटीक मॉडल टाउन लुधियाना की ने बताया की  कनाडा और अमरीका से कॉस्टमर की डिमांड आ

रही है की ड्रेपिंग साड़ी की तैयार करने की और समर में कलर काला ,गोल्डन ,मोर पंखी ,मस्टर्ड जैसे डिमांड कर रहे है कॉस्टमर पंजाब के लोग  रेडी तू वियर साड़ी की डिमांड करते है जो आसानी से पहनी जाती है जैसे ,जॉर्जट प्रिंट ,रियोंन कोटॉन मटीरियल की बनती है पवनीत पहवा ने बताया वो कभी कभी दिल करता है तो साड़ी डाल लेती है ब्राइट कलर उनको बहुत पसंद है बॉलीवुड एक्टर करीना कपूर जब भी कोई साड़ी डालती है तो वह उसकी जैसी साड़ी जरूर लेती हू हरनीत सेठी ने बताया की उनको साड़ी बहुत पसंद है ब्लैक और गोल्डन  कलर की साड़ी डालनी अच्छी लगती है बॉलीवुड एक्टर दीपिका की साड़ी कॉपी करती है नीना ओशीन को साड़ी पहन ने का बहुत करेज़ है साड़ी डाल कर वो बहुत कम्फर्ट फील करती है लाल और वाइट रंग की साड़ी अच्छी लगती है कशिश बंसल ने बताया की आज भी औरते पंजाब की साड़ी डालना पसंद करती है धीरे धीरे दुबारा औरतो में साड़ी का करेज़ वापिस आ रहा है बॉलीवुड एक्टर को देखकर सभी औरते उनकी कॉपी करती है जसमीत ने बताया की स्कूल टीचर होने के कारण रोज़ साड़ी डाल कर जाना पड़ता है पहले तो अच्छी नहीं लगती थी अब साड़ी के बिना कोई और ड्रेस अच्छी नहीं लगती है
Previous articleकिचन गार्डन में ऑर्गेनिक सब्ज़िया का है इंतजाम ..
Next articleकरोना वारयस से बचने के लिए पैंटिंग कर दिया संदेश … गरवलीन कौर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here