पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते दिल्ली-एनसीआर के आसमान में शुक्रवार सुबह से छाए बादल शाम होते-होते बूंदाबांदी में तब्दील होकर बरस पड़े। दिल्ली कुछ इलाकों के साथ नोएडा, ग्रेटर नोएडा, फरीदाबाद, गुरुग्राम, गाजियाबाद और रेवाड़ी में हल्की बारिश हो रही है। वहीं दिनभर गर्मी के बाद शाम को दिल्ली-एनसीआर के लोगों को राहत मिली, ज्यादातर इलाकों में ठंडी हवा चल रही है। पूर्वी दिल्ली में आसमान में छाए बादलों के साथ हल्की बारिश की भी खबर है।
मौसम विज्ञानी कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि शुक्रवार को 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से धूल भरी हवा चलने और हल्की बारिश होने के भी आसार हैं। हालांकि इससे तापमान में बहुत ज्यादा बदलाव नहीं आएगा। अधिकतम तापमान 38 और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। इससे पहले पिछले कई दिनों से खिल रही तेज धूप के बीच बृहस्पतिवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक 39.6 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य स्तर पर 21.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हवा में नमी का स्तर 21 से 58 फीसद रहा। पालम दिल्ली का सबसे गर्म इलाका रहा। यहां का अधिकतम तापमान 40.4, जबकि न्यूनतम 23.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। लोधी रोड में अधिकतम तापमान 38.9, आयानगर में 40.3 और नजफगढ़ में 38.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। दिन हो या रात, अब दिल्ली वासियों को पंखे के साथ-साथ एसी भी चलाना पड़ रहा है।
कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि 18 और 19 को फिर से तेज गर्मी पड़ेगी, लेकिन 19 की शाम से पश्चिमी विक्षोभ का असर दोबारा देखने को मिलेगा। इसके चलते 19 की रात और 20 को दिन में बारिश होने की संभावना रहेगी। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक, अगले सप्ताह 21 अप्रैल से मौसम पुन: गर्म होने लगेगा और तापमान भी बढ़ने लगेगा। उन्होंने यह भी कहा कि बीच- बीच में हल्के पश्चिमी विक्षोभ आते रहते हैं, लेकिन उससे गर्मी अब कम नहीं होगी।