राज्य सरकार ने विधानसभा में दिया आश्वासन
भोपाल। प्रदेश की जनजातीय कार्यमंत्री सुश्री मीना सिंह मांडवे ने कहा कि मंडला जिले के एकलव्य आदर्श आवासीय विदयालय सिझौरा में अजय शर्मा व्याख्याता को गलत तरीके से प्राचार्य बनाने वाले अफसरों पर कार्रवाई की जाएगी। यह आश्वासन उन्होंने आज विधानसभा में प्रश्नोत्तरकाल के दौरान दिया। यह सवाल विधायक नारायण सिंह पटटा ने पूछते हुए दोषी अफसरों पर कार्रवाई करने की मांग की थी। विधायक के पूरक प्रश्न के उत्तर में मंत्री ने जानकारी दी कि उक्त व्याख्याता ने हाईकोर्ट से स्टे ले लिया है उसे बैकेट किया जाएगा। साथ ही अनुशासनात्मक कार्रवाई भी की जाएगी। मंत्री ने सदन को आश्वस्त किया कि जिसने भी गलत तरीके से प्राचार्य बनाया है, उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। सुश्री मांडवे ने कहा कि अजय शर्मा के संबंध में आयुक्त जबलपुर संभाग जबलपुर को अनुशासनात्मक कार्यवाही करने हेतु जिला स्तर से प्रस्ताव भेजा जा रहा है। कार्यवाही प्रचलन में होने के कारण समय सीमा बताया जाना संभव नहीं है। उन्होंने जानकारी दी कि यहां एक व्यावसायिक व्याख्याता का पद स्वीक्रत था जिसपर अजय शर्मा लगातार कार्यरत थे। उसके बाद विदयालय मॉडल स्कूल से बदलकर एकलव्य आदर्श आवासीय विदयालय कर दिया गया। इसके बाद भी अजय शरमा लगातार कार्यरत रहे।














