नई दिल्ली। देश का गलत मानचित्र लगाने के लिए भारत में ट्विटर के वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में दो प्राथमिकियां दर्ज की गई हैं। दिल्ली पुलिस ने कहा कि इसने बच्चों से संबंधित अश्लील सामग्री परोसने की अनुमति देने के आरोप में राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की ओर से दर्ज शिकायत के आधार पर ‘माइक्रोब्लॉगिंग’ वेबसाइट के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है। भारत के गलत मानचित्र मामले में जहां ट्विटर ने कुछ नहीं कहा, वहीं इसके प्रवक्ता ने कहा कि बाल यौन उत्पीड़न पर उसकी कतई बर्दाश्त नहीं करने वाली नीति है और इस मुद्दे से निपटने में वह कानूनी एजेंसियों एवं भारत में गैर सरकारी संगठन सहयोगियों के साथ मिलकर काम करेगा।
ट्विटर और भारतीय अधिकारियों के बीच यह नवीनतम तनातनी है। नए आईटी नियमों का पालन नहीं करने के लिए जहां सोशल मीडिया कंपनी का केंद्र सरकार के साथ गतिरोध चल रहा है वहीं ट्विटर इंडिया के प्रबंध निदेशक मनीष माहेश्वरी को हाल में उत्तर प्रदेश की गाजियाबाद पुलिस ने एक बुजुर्ग मुस्लिम व्यक्ति पर हमले के सिलसिले में आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट करने के लिए समन भेजा था। इस मामले में माहेश्वरी के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई पर रोक लगाने वाले कर्नाटक उच्च न्यायालय के आदेश के खिलाफ उत्तर प्रदेश पुलिस ने उच्चतम न्यायालय का रुख किया है।
गलत नक्शा के मुद्दे पर प्राथमिकी बुलंदशहर जिले के खुर्जा कोतवाली में दर्ज हुई है। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जनपद के खुर्जा नगर के रहने वाले वकील प्रवीण भाटी ने खुर्जा कोतवाली नगर थाने में मामला दर्ज कराया है, जिसमें उन्होंने ट्विटर के द्वारा भारत के मानचित्र से जम्मू-कश्मीर तथा लद्दाख को बाहर दिखाए जाने का जिक्र किया है।
पुलिस को दी गई तहरीर में उन्होंने कहा इस कृत्य से जनमानस की भावनाएं आहत हुई हैं। उन्होंने इसके खिलाफ ट्विटर के प्रबंध निदेशक मनीष माहेश्वरी व इंडिया हेड अमृता त्रिपाठी के खिलाफ नक्शे में छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है। प्रवीण भाटी उत्तर प्रदेश बजरंग दल के सह संयोजक भी हैं। उन पर भादंसं की धारा 505 (2) के तहत मामला दर्ज हुआ है। धारा 505 (2) ‘‘विभिन्न वर्गों के बीच शत्रुता, नफरत पैदा करने या बढ़ाने के उद्देश्य से बयान देने से जुड़ा हुआ है।
प्राथमिकी के मुताबिक सूचना प्रौद्योगिकी कानून की धारा 74 (फर्जी उद्देश्यों के लिए प्रकाशन) भी इस मामले में जोड़ी गई है। मानचित्र में केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख और जम्मू-कश्मीर को भारत से बाहर दिखाया गया है। मध्य प्रदेश में भी गलत नक्शा को लेकर ट्विटर पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा द्वारा मंगलवार को निर्देश दिए जाने के कुछ ही घंटों बाद यहां पुलिस के साइबर प्रकोष्ठ में ट्विटर पर भारत के नक्शे के साथ छेड़छाड़ कर जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को अलग देश दिखाने के मामले में कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी मनीष माहेश्वरी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

Previous articleएनडीएमए तय करे मुआवजे की राशि -कोरोना से हुई मौतों पर सुप्रीमकोर्ट का आदेश
Next article‘वंडर वुमन’ गैन गडोट ने दिया बेटी को जन्म, प्रियंका चोपड़ा ने दी बधाई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here