मदरलैंड संवाददाता, मुरलीगंज (मधेपुरा)

                      कोरोना वायरस   में स्वयं को सामाजिक के लोगों जागरूक होना होगा ।लेकिन    काफी सजग होने का दिखावा करने के चक्कर कुछ लोगों के द्वारा अपने-अपने मुहल्ले की सड़कों पर बांस-लकड़ी आदि से धड़ल्ले से बेरिकेटिंग कर मार्ग को अवरुद्ध करने का चलन बढ़ गया है,जो अतिशयोक्तिपूर्ण है।इस प्रकार के आचरण से आप स्वयं अपने समाज की आकस्मिक परेशानी बढा रहे हैं।लॉकडाउन में आपको अपने दरवाजे के अंदर रहना है , बेरिकेटिंग स्वयं अपना या अपने घर का करें ना कि आम रास्ते को अवरुद्ध करें । भगवान ना करे कहीं इस परिस्थिति में आप या आपके परिवार को मेडिकल सहायता की आवश्यकता पड़ जाय और आपके घर तक एम्बुलेंस समय से ना पहुँच  पाये तो अफसोस होगा कि  प्रशासनिक नियंत्रण भी प्रभावित होगा, जो चिंता जनक है।वर्तमान समय में कहाँ बेरिकेटिंग करना है और किस हद तक करना है , इसके लिए स्वास्थ्य एवं प्रशासनिक विभाग को सरकार स्तर से निदेशित है,उन्हें अपना काम करने दें और हमलोग अपने को घर के अंदर रखकर उन्हें सहयोग करें। सच तो ये है हम स्वयं लॉकडाउन का उल्लंघन करते हैं और घर में घुसने को पुलिस का इंतजार करते हैं;यही कटु सत्य है।सभी प्रबुद्ध अगर  जिम्मेदारी के साथ अपने गाँव-मुहल्ले के लोगों को कोरोना महामारी से अपने बचाव करे । लॉकडाउन आदि तथा इससे बचाव के प्रति जागरूक करें तो ज्यादा असरदार साबित होगा।इधर बिहारीगंज में कोरोना पॉजिटिव मिलने पर कल से मुरलीगंज एवं इसके आस-पास के गाँव-पंचायतों में इस प्रकार की बेरिकेटिंग का चलन देखादेखी बढ़ गई और सोशल मिडिया पर जबरदस्त ढंग से ट्रेंड करने लगा रहे हैं ऐसे सभी  से अनुरोध है कि कोरोना और लॉकडाउन के प्रति अपने अगल-बगल के लोगों को सजग व जागरूक करें…स्वयं सपरिवार घर में रहें और सुरक्षित रहे  और पड़ोसियों को भी घर में रहने को प्रेरित करें..वास्तव में यही बेरिकेटिंग है। आज की परिस्थिति में दिखावे का ना कोई अर्थ रह गया है। और ना कोई महत्व बस अपने अपने मूल दायित्व का निर्वहन करें । परस्पर सहयोग करें। और सुरक्षित रहकर देश को इससे लड़ने और बचाव के लिए सोशल डिस्टेंस लोगों में बेहतर जरूरी है घर से निकलने पर मार्क्स अवश्य लगा कर चले तभी जाकर सुरक्षित रह सकते हैं और दूसरों को सुरक्षित रख सकते हैं ।

Click & Subscribe

Previous articleअररिया नवोदय विद्यालय के छात्र-छात्राएं ने डीएम को लिखा पत्र
Next articleसोशल साईट पर अफवाह फैलाने को लेकर इसुआपुर प्रमुख पति पर प्राथमिकी दर्ज करने को लेकर मुखिया ने दिया आवेदन !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here