अहमदाबाद| गुजरात में 6 नगर निगम समेत जिला-तहसील पंचायत चुनावों के बाद से राज्य में कोरोना ने कहर बरपा रखा है| आगामी 17 अप्रैल को गांधीनगर नगर निगम के चुनाव होने हैं और कांग्रेस व भाजपा प्रचार में व्यस्त हैं| ऐसे में भाजपा के तीन उम्मीदवार कोरोना की चपेट में आ गए हैं| भाजपा के कोरोना संक्रमित तीन उम्मीदवारों में गांधीनगर भाजपा के पूर्व प्रमुख महेन्द्र पटेल के अलावा राजु पटेल और गीता पटेल शामिल हैं| प्रचार के दौरान भाजपा उम्मीदवारों की अनेक लोगों से मुलाकात हुई होगी| आम लोग ही नहीं इन उम्मीदवारों की भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात हुई होगी और इन सभी पर कोरोना का संकट मंडरा रहा है| लोगों को डर है कि भाजपा के तीनों उम्मीदवार सुपर स्प्रेडर साबित होंगे और कई लोगों को कोरोना गिफ्ट करेंगे| बता दें कि मंगलवार को गुजरात हाईकोर्ट ने राज्य में बढ़ते कोरोना संक्रमण को गंभीरता से लेते हुए राज्य में 3-4 दिन का लॉकडाउन या कर्फ्यू लगाने का सरकार को आदेश दिया था| हाईकोर्ट के आदेश के बाद गुजरात सरकार के कोर कमेटी की मंगलवार देर रात बैठक हुई, जिसमें अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत, भावनगर, राजकोट, गांधीनगर, जूनागढ़ और जामनगर महानगर पालिका समेत 20 शहरों में रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू लगा दिया है| हांलाकि गांधीनगर महानगर पालिका के चुनाव और पंचमहल की मोरवाहडफ सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर केन्द्रीय राज्य चुनाव आयोग की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई| लोगों में डर है कि फरवरी महीने में हुए स्थानीय निकाय चुनावों के बाद जिस तरह राज्यभर में कोरोना संक्रमण बढ़ा है, उसी प्रकार गांधीनगर नगर निगम के चुनाव और मोरवाहडफ के उपचुनाव घातक साबित होंगे|