मदरलैंण्ड/बेतिया
गौनाहा प्रखंड के पिपरा में शुक्रवार को लोक जनशक्ति पार्टी बेतिया पश्चिमी चंपारण के कार्यकर्ताओं की एक बैठक गौनाहा प्रखंड अध्यक्ष श्री राजकुमार महतो जी के अध्यक्षता में संपन्न हुई । बैठक की अध्यक्षता कर रहे प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि राज्य में अपराध, बेरोजगारी, हत्या, लूट, अपहरण एवं भ्रष्टाचार को रोकने में असफल बिहार सरकार के विरुद्ध आगामी 15 फरवरी 2022 को लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री चिराग पासवान जी के नेतृत्व में पटना गांधी मैदान के जेपी गोलंबर से राजभवन तक पैदल मार्च को पूर्ण रूप से सफल बनाने एवं ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ताओं के साथ अपने जिला की उपस्थिति दर्ज कराने की बात कही गई। बैठक में बेतिया जिला अध्यक्ष दीपक कुमार मिश्र, महिला सेल जिला अध्यक्ष सुमित्रा देवी, पंचायती राज प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष जय नारायण गौरव, जिला उपाध्यक्ष अजय कुमार पासवान, प्रखंड प्रवक्ता राहुल चौबे, नागेंद्र शर्मा,रविंद्र पटेल, हिमांचल यादव, बालेश्वर राय और अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।