मदरलैंड संवाददाता,

लोहे के नवनिर्मित गांधी सेतु की पश्चिमी लेन 15 जून से ट्रको व बसों और छोटे वाहन भी दौड़ेगी । पथ निर्माण विभाग के मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने कहा कि पश्चिमी लेन 44   स्पैन बनकर तैयार हो गई है और सेतू पर अलकतरा बिछाने की काम तेजी से किया जा रहा है । बिहार की इस जीवन रेखा को निर्माण एजेंसी एफ्कॉन्स और सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय 15 जून से चालू करने का निर्णय कर रहे हैं साथ ही सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा सख्त आदेश एफ्कॉन्स कंपनी को दिया कि 15 जून से पहले तक गांधी सेतु का पूर्ण काम हो जाना चाहिए ताकि पश्चिम से उत्तर जाने वाली मालवाहक गाड़ियों के साथ-साथ छोटे बड़े गाड़ियां व बस चले ताकि समय की बचत के साथ-साथ घंटों जाम का सामना जनता को न करना पड़े।

Click & Subscribe

Previous articleकोरोना काल में प्रशासन के लिए संकट मोचन बने विकास मित्र
Next articleश्रम कानून स्थगन पूंजीपतियों द्वारा मजदूरों को गुलाम बनाने का लाइसेंस है :इनौस

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here