मदरलैंड संवाददाता  पुरैनी (मधेपुरा)

बता दे कि पुरैनी प्रखंड अंतर्गत गणेशपुर में किराना दुकानदारों को खानपान के सामान बेचने में करनी पड़ रही है समस्या का सामना | गणेशपुर के किराना दुकानदार टुनटुन मंडल, गुरुदेव पासवान, मुन्ना कुमार धीरेंद्र दास ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आदेशानुसार 3 मई ताक लॉकडाउन बढ़ने के बाद थोंक विक्रेताओं ने सभी खानपान का सामान का रेट 20% बढ़ा दिया है पहले जहां हम सरसों का तेल का टीन 1250, में लाते थे अब ओही होलसेलर से 1340 ,₹ में दे रहा चावल दाल से लेकर सभी सामग्री महंगा हो गया, ऐसे में हम छोटे किराना दुकानदार कैसे ग्राहकों को खानपान का सामान बेचे कुछ समझ में नहीं आ रहा| कुछ ग्राहक धमकी भी दे रहे हैं की महंगा सामान बेच रहें हैं थाने में कंप्लेन करेंगे ऐसे में हमारी कोई मदद भी नहीं कर पा रहे हैं| हम सभी छोटे किराना दुकानदारों को होलसेलर से उचित मूल्य पर खानपान का सामग्री दिलाएं ताकि हम ग्राहकों को उचित मूल्य पर खान-पान का सामान दे सके हम सभी किराना दुकानदार थाना पदाधिकारी से अपील करते हैं| आप हमारी मदद करें|

Click & Subscribe

Previous articleकोरोना वायरस का संक्रमण कब और कैसे थमेगा… बेरोजगार हो चुके हैं दिहाड़ी मजदूर, रोजमर्रा के समानों की नहीं हो पा रही पूर्ति
Next articleमधेपुरा : कोरोना को हल्के में ना लें, सोशल डिस्टेंस का करें पालन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here