मुलताई। किसान संघर्ष समिति द्वारा कृषि बिल के विरोध में मुलताई के शहीद किसान स्तंभ परिसर में धरने के साथ ही गांव-गांव में पहुंचकर कृषि बिल का विरोध किया जा रहा है तथा ग्रामीणों को कृषि बिल से किसानों को होने वाले नुकसान बताए जा रहे हैं। किसान संघर्ष समिति की एडवोकेट आराधना भार्गव ने बताया कि जहां डा.सुनीलम जहां कृषि बिल के विरोध में अन्य किसान सदस्यों के साथ धरना स्थल पर मोर्चा संभाल रहे हैं वहीं वे गांव-गांव किसान यात्रा के माध्यम से किसानों को कृषि बिल से होने वाले नुकसान के लिए जागरूक कर रहीं हैं। उन्होने बताया कि जब तक किसान विरोधी 3 कानून रद्द नही होते तब तक पूरे देश में किसानों का आंदोलन जारी रहेगा। उन्होने बताया कि 4 जनवरी से लेकर 12 जनवरी तक मुलताई एवं क्षेत्र में भी किसान संघर्ष समिति द्वारा धरना आंदोलन सहित किसान यात्रा की जा रही है। उन्होने बताया कि ग्रामीण अंचलों में किसान यात्रा को किसानों का व्यापक प्रतिसाद मिल रहा है तथा प्रतिदिन गांवों में किसान यात्रा पहुंचेगी। गुरूवार किसान यात्रा दुनावा, घाटपिपरिया, रिधोरा, लेंदागोंदी, चिखलीकला, लाखापुर, मयावाड़ी तथा बरई पहुंची जहां कृषि बिल संबन्धित किसानों को जानकारी देते हुए इससे होने वाले नुकसान बताए गए।
#gajraj