सुरेन्द्र सिंह
मदरलैंड संवाददाता,  गाजियाबाद  

गाजियाबाद:-दिन  बृहस्पतिवार सुबह 11:30 बजे बजरंग दल के लोगों ने चीन के पुतले का बहिष्कार जिसमें बजरंग दल के लोग जिसमें नवीन गौतम महानगर महामंत्री ,रोहन चड्ढा जी ,सुभाष चंद्र बजरंगी  ,दीपक कुमार समाजसेवी ,अर्जुन सिंह समाजसेवी ,प्रशांत प्रमुख अन्य लोग मौजूद रहे पूरे देश में हो रही चीन की वजह से महामारी के चलते देश में जगह-जगह चीन के पुतले फुके जा रहे हैं जिसमें गाजियाबाद की जनता का कहना है कि चीन का समान जितना भी हमारे गाजियाबाद में है उस सभी सामान का बहिष्कार किया जाएगा और बजरंग दल के लोगों ने चीन मुर्दाबाद चीन मुर्दाबाद के नारे लगाए बॉर्डर पर हो रही भारत और चीन की लड़ाई के चलते लोगों के अंदर जागरूकता पैदा हो गई है जिसके चलते सभी देश वासियों का कहना है कि चीन को अब सबक सिखाने का वक्त आ गया है

Previous article सलेमपुर स्थित गंडक नदी में हुआ भीषण कटाव शुरू, ग्रेवियन पर संकट  
Next article19 जून 2020

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here