नई दिल्ली। यूपी गेट पर चल रहे आंदोलन में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला किसानों के बीच पहुंचे। उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन के कारण देश में मध्यावधि चुनाव की संभावना है। गाजीपुर बॉर्डर पर हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला ने राकेश टिकैत और किसानों से मुलाकात की। उन्होंने सभी से आंदोलन की स्थिति पर चर्चा करते हुए कहा कि हमारा दल किसानों के समर्थन में है। हरियाणा के किसान इसे लेकर काफी संघर्ष कर रहे हैं। किसानों के आंदोलन का आज इतना असर है कि केंद्र सरकार के सहयोगी छोड़ने वाले हैं। उनके सांसद और कार्यकर्ता भी दूसरी जगह संभावना तलाश कर रहे हैं। जिसके चलते देश में मध्यावधि चुनाव की संभावना है।
वहीं, राकेश टिकैत ने कहा कि भारतीय किसान यूनियन बुधवार को गाजीपुर बॉर्डर पर कर्नाटक किसान शहीद स्मृति दिवस मनाएगी। कर्नाटक के किसान व किसान नेता चुक्की नंजुदा स्वामी भी भाग लेंगी। 1980 में 21 जुलाई को इसी दिन सरकार द्वारा किसानों पर लगाए गए तथाकथित बेहतर कल के खिलाफ आंदोलन में पुलिस फायरिंग से दो किसान मारे गए थे। वहीं, संसद के बाहर धरना-प्रदर्शन को लेकर बॉर्डर पर किसानों का आना जारी है। इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला अपने सुपौत्र करण चौटाला के साथ केएमपी-केजीपी इंटरचेंज पर चल रहे किसानों के धरने में भी शामिल हुए।

Previous articleऑक्सीजन संकट पर बोले पीड़ित: उस रात मिल जाती ऑक्सीजन तो बच जाती मेरी मां, नहीं भूल सकती वो रात
Next article1 दिन में सामने आए 41,383 नए केस, संक्रमण से 507 लोगों की मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here