लंदन। महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की बल्लेबाजी में आई कमजोरी को दूर करने का तरीका खोज लिया है। विराट पिछले काफी समय से बड़ी पारी नहीं खेल पाये हैं। इस सीरीज के तीन टेस्ट मैचों में वह अभी तक केवल एक बार अर्धशतक ही लगा पाये हैं। शतक की बात करें तो कोहली ने आखिरी शतक नवंबर 2019 में लगाया था। यह देखने में आया है कि विराट अच्छी शुरुआत को शतक में बदल नहीं पा रहे हैं। गावस्कर ने अब इसका कारण बताते हुए इस कमी को दूर करने का उपाय भी विराट को बताया है।
सीरीज में कमेंट्री कर रहे गावस्कर ने कहा कि कई लोग कोहली के ऑफ स्टंप की लाइन में खड़े होने या उनके क्रीज से आगे खड़े होने को उनके आउट होने की वजह बता रहे हैं, जो सही नहीं लगती क्योंकि कोहली ने इसी लाइन पर खेलते हुए हजारों रन बनाए हैं। गावस्कर ने कहा, ‘कोहली गेंद को करीब आने देने की बजाय उस तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं। वे बार-बार गेंद को दूर से खेल रहे हैं। अपने बल्ले को गेंद की ओर दूर धकेल रहे हैं। इसी कारण गेंद बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर या स्लिप में जा रही है। इसी कारण वह बड़ी पारी नहीं खेल पा रहे हैं।
गावस्कर ने कहा, ‘ कोहली की खूबी गेंद को शरीर के करीब से खेलना रही है। उन्होंने ज्यादातर रन इसी तरीके से बनाए हैं। अगर आप अपनी स्टाइल में खेलते हुए आउट हो जाते हैं तो भी कोई बुराई नहीं है।द्य कोई भी बल्लेबाज शॉट खेलता है और मिस भी करता है पर दूर की गेंद को छेड़ककर आउट होना तो कमी मानी जाएगी और इसे दूर करना जरूरी है. उनके लिए यही बेहतर होगा कि वे दूर की गेंद को छोड़ दें।’

Previous articleजीत दर्ज करने विराट पर अंकुश लगाना होगा : रूट
Next articleइंग्लैंड के सहायक कोच पॉल कोलिंगवुड ने माना भारतीय टीम वापसी में सक्षम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here