मदरलैंड संवाददाता, गिरिडिह
गिरिडिह। गावां प्रखंड के माल्डा गांव स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को अब कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए कोविड 19 अस्पताल बनाया जा रहा है। बताया गया कि गिरिडीह के बदडिहा स्थित अस्पताल की क्षमता 200 बेड की थी मगर संक्रमितों में इजाफा होने से उसकी क्षमता पूरी हो चुकी है। इसलिए गिरिडीह उपायुक्त व सिविल सर्जन के निर्देश के बाद 50 बेड की क्षमता वाली गावां व बगोदर में अस्पताल तैयार किया जा रहा है।
गावां में तैयार किए जा रहे कोविड अस्पताल के संदर्भ में बताया गया कि गावां में मिले 54 संक्रमित मरीजों को इसी अस्पताल में रखा जाएगा। और अस्पताल की सफाई व बेड लगाने के बाद शनिवार की शाम तक यह अस्पताल संक्रमित मरीजों को आइसोलेट करने के लिए तैयार हो जाएगा।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी डॉ अरविंद कुमार ने बताया कि अस्पताल के कमरे, परिसर, शौचालय, टंकी आदि की साफ सफाई कराई जा रही है और इसके साथ ही 50 बेड मरीजों के लिए लगाया जा रहा है। प्रत्येक कमरे में मरीजों के रहने के लिए 2-3 बेड लगाया जाएगा और उन्हें साबुन, दवा, नाश्ता – खाना सहित सारी सुविधाएं मुहैया करवाई जाएगी।