मदरलैंड संवाददाता, विकास सिन्हा, गिरिडीह
गावां /गिरिडीह- शनिवार को गिरिडीह जिले के गांवा प्रखंड में सामाजिक संस्था की ओर से इस कोरॉना त्रासदी में राहत सामग्री का वितरण किया गया।
इस राहत सामग्री का वितरण गावां प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी मधु कुमारी के हांथो से बाल मित्र ग्राम पांडेयडिह मुसहरी में कुल 30 असहाय परिवारों के बीच कराया गया। इस दौरान सामाजिक दूरी का ख्याल रखा गया साथ ही सभी को घर में रहकर अपने आप सहित दूसरों को सुरक्षित रखने की अपील की गई।
इस क्रम में विदित हो कि सामाजिक संस्था का प्रयास गिरिडीह जिले में कुल 2000 परिवार को मदद पहुंचाने का लक्ष्य रखा है और 2 से 4 दिनों के अंदर इस लक्ष्य को पूरा कर लिया जाएगा। इस त्रासदी में राहत सामग्री के वितरण के लिए गावां बीडीओ मधु कुमारी ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि कैलाश सत्यार्थी जी का प्रयास बहुत ही बढ़िया है, हर तरह से पिछड़े तबकों के लिए वे तत्पर खड़े रहते हैं जिनके लिए उनकी जितनी तारीफ की जाए कम है। साथ ही उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से सुदूरवर्ती क्षेत्रों में बसे आदिवासियों और अन्य पिछड़े वर्गों तक राहत सामग्री वितरण करने की बात कही और कहा कि वे हमेशा सहयोग के लिए उपलब्ध हैं। वितरण कार्य में किसी प्रकार की परेशानी हो तुरंत संपर्क करें।
इस दौरान सभी कार्यकर्ताओं सहित माल्डा मुखिया भी मौजूद रहीं।