मुंबई। वैश्विक बाजारों से मिले नकारात्मक संकेतों और देश में कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसे बड़े शेयरों में गिरावट के बीच प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 1,400 अंक से अधिक गिर गया। इस दौरान 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सूचकांक 1,427 अंकों की गिरावट के साथ 48,164.32 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह व्यापक एनएसई निफ्टी 431.90 अंक गिरकर 14,402.95 पर आ गया। सेंसेक्स में सबसे अधिक आठ प्रतिशत की गिरावट इंडसइंड बैंक में हुई। इसके अलावा एसबीआई, बजाज फाइनेंस, बजाज ऑटो, टाइटन, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फिनसर्व और मारुति भी गिरे। दूसरी ओर सेंसेक्स में सिर्फ इंफोसिस ही हरे निशान में था। पिछले सत्र में सेंसेक्स 154.89 अंक गिरकर 49,591.32 अंक पर और निफ्टी 38.95 अंक फिसलकर 14,834.85 अंक पर बंद हुआ था।














