अहमदाबाद| राज्य के शहरी क्षेत्रों, महानगर पालिका और नगर पालिकाओं में कोरोना महामारी के संक्रमण की रोकथाम और नागरिकों को महामारी से सुरक्षित रखने, पॉजिटिव रेट में कमी लाने, हॉस्पिटल में अग्निशमन व्यवस्थापन, वैक्सीनेशन, सेनिटेशन और टेस्टिंग सुविधा आदि की निगरानी सुनिश्चित करने था आगामी समय के लिए पूर्व आयोजन करने के उद्देश्य से ‘मेरा वार्ड, कोरोना मुक्त वार्ड’ अभियान की शुरुआत की गई है। मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने भावनगर दौरे के दौरान राज्य मंत्री विभावरीबेन दवे, महापौर सहित अन्य पदाधिकारियों, मनपा आयुक्त, जिला कलक्टर और स्वास्थ्य अधिकारियों की बैठक में प्रशासन के कार्यों की समीक्षा कर मार्गदर्शन दिया। इसके अलावा, उन्होंने जिले में ‘मेरा वार्ड, कोरोना मुक्त वार्ड’ अभियान के कार्यों की जानकारी हासिल की। राज्यभर की महानगर पालिकाओं और नगरपालिकाओं में राज्य के मंत्री, सांसद, विधायक और महानगर पालिका के पदाधिकारियों समेत अन्य पदाधिकारी तथा मनपा आयुक्त, कलक्टर, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ‘मेरा वार्ड, कोरोना मुक्त वार्ड’ अभियान के तहत राज्य के शहरी क्षेत्रों के विभिन्न 77 स्थलों पर उपस्थित थे। इस अवसर पर उन्होंने कोविड केयर सेंटर, टेस्टिंग लैब और हॉस्पिटल आदि जगहों का दौरा कर कार्यों की समीक्षा की और मार्गदर्शन दिया। राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों के बाद शहरी क्षेत्रों को भी कोरोना के खिलाफ लड़ाई में तैयार करने और सक्षम बनाने के लिए ‘मेरा वार्ड, कोरोना मुक्त वार्ड’ अभियान शुरू किया गया है। सोसायटी, पोल (गलियां) और चॉल में रहने वाली शहरी जनता में जागरूकता बढ़े, उन्हें आवश्यक दवाइयां सुलभ हो और समय पर निदान हो यही इसका उद्देश्य है। राज्य सरकार का ‘मेरा वार्ड, कोरोना मुक्त वार्ड’ अभियान का उद्देश्य कोविड केयर सेंटर, कोविड हॉस्पिटल और अनुषांगिक व्यवस्थाएं स्थापित कर जनभागीदारी से शहरी क्षेत्र में कोरोना की दूसरी लहर को रोकने और संभावित तीसरी लहर के लिए शहरों को तैयार करने का है। ‘मेरा वार्ड, कोरोना मुक्त वार्ड’ अभियान का प्रारंभ कराने के लिए राज्य मंत्रिमंडल के सदस्य उन्हें सौंपे गए अलग-अलग शहरों में मौजूद थे।