मदरलैंड संवाददाता, सीवान

  • दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
  • अपराधियों ने 60 हजार नकद और मोबाइल को लूटा
  • पुलिस मामले में कई जाँच में जुटी, एसडीपीओ ने किया घटना स्थल का निरीक्षण
सीवान ।गुठनी थाना क्षेत्र के चिताखाल गांव के समीप बुधवार को अपराधियों ने गैस पिकअप से लूट की घटना को अंजाम दिया। घटना गुठनी मैरवा मुख्य मार्ग पर घटित हुई। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मैरवा स्थित बीसी एंडसी की वितरक गैस गाड़ी गुठनी से गैस वितरण करके वापस मैरवा जा रही थी। इसी बीच पिकअप को पीछा करते हुए अपराधियों ने चिताखाल में घेर लिया और पिस्टल के बल पर पिकअप के अंदर रखे 60,हजार और मोबाइल लूट लिया। हालाकी अपराधियों ने पिकअप ड्राईवर पर फायरिंग भी किया। पर फायरिंग मिस होने से ड्राईवर मुकेश कुमार पांडे बाल बाल बच गए। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई। पुलिस का कहना है कि मौके से मैगजीन और 3 गोलियां बरामद की गई है। पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। वही पिकअप के वितरक संकट मोचन मिश्र और ड्राईवर मुकेश कुमार पांडे से पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस दोनों से अपराधियों की गतिविधियों उनका चेहरा और उनके लोकेशन के बारे में भी जानकारी इकट्ठा कर रही है। पुलिस इस मामले में आसपास के लोगों से भी पूछताछ कर रही है। पुलिस को गैस वितरक संकट मोचन मिश्र ने बताया कि गुठनी से वापस लौटते वक्त अचानक गैस पिकअप को दोनों तरफ से अपराधियों ने पिस्टल दिखाकर घेर लिया। जब तक हम कुछ समझ पाते उन्होंने अंदर रखे पैसे और हमारे मोबाइल भी छीन लिया। हालांकि एसपी अभिनव कुमार का कहना है कि इस मामले में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। इसमें शामिल किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा।
चिताखाल में एसडीपीओ ने किया मामले की जाँच
गुठनी के चिताखाल में बुधवार को हुई गैस पिकअप से लूट कांड मामले की जांच एसडीपीओ जितेंद्र कुमार पांडेय किया। इस दौरान उन्होंने एजेंसी के मालिक सुजीत मिश्रा ड्राईवर मुकेश कुमार पांडे वितरक संकट मोचन मिश्र से पूछताछ किया। उन्होंने गुठनी चौराहे से लेकर धनौती तक लगे सीसीटीवी फुटेज की भी जांच किया। पुलिस का कहना था कि अपराधियों अपराधियों की धरपकड़ के लिए एसआईटी टीम बना दी गई है। जिसमें गुठनी थानाध्यक्ष मनोरंजन कुमार दरौली थानाध्यक्ष संजीव कुमार मैरवा थानाध्यक्ष विनोद सिंह और मैरवा प्रभाग के इंस्पेक्टर अरविंद कुमार को शामिल किया गया है। पुलिस लगातार अपराधियों के खिलाफ छापेमारी कर रही है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों के पहचान में जुटी हुई है। वहीं एसडीपीओ जितेंद्र पांडे का कहना था कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। इसमें शामिल किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा।

Click & Subscribe

Previous articleगंगा नदी के किनारे पानी में मिला दीपक कुमार मृत अवस्था में।
Next articleबैंक पढ़ा रहें है सामाजिक दूरी का पाठ,कराया बैरिकेटिंग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here