मदरलैंड संवाददाता,

सीवान ।राज्य सरकार के निर्देश के अनुसार कोविड 19 को लेकर गुठनी प्रखंड के सभी पंचायतो में स्क्रीनिंग सर्वे का काम जोरो पर है। प्रखंड में बने सभी टीमों के सदस्य प्रत्येक घरों में जाकर उसके सदस्यों, ट्रैवलिंग हिस्ट्री से लेकर, उनके स्वास्थ्य की जानकारी इकट्ठा कर रहा है। यही नहीं बिभाग घर में किसी भी तरह के मरीज और उससे संबंधित की जानकारी स्थानीय पीएचसी को मुहैया करा रहा है।।इस मामले में पीएचसी प्रभारी डॉ शब्बीर अख्तर का कहना है कि जो भी स्वास्थ्य टीम पंचायतों में काम कर रही है। वह प्रत्येक घरों का स्वास्थ्य डाटा इकट्ठा कर इसकी रिपोर्ट पीएचसी को सौंप रही है। उन्होंने बताया कि इस आधार पर इसकी रिपोर्ट जिला प्रशासन को भेज दी जाएगी। इस संबंध में हेल्थ मैनेजर जितेंद्र सिंह ने कहना था कि 12 पंचायतो में कुल 50 टीमो को स्क्रीनिंग टेस्ट के लिए लगाया गया है। जिनमे कुल 150 कर्मियों की नियुक्ति की गई है। उनका कहना जिनमें अभी तक प्रखण्ड में 1286 घरों का सर्वे किया जा चुका है। उनका कहना था कि प्रखंड में कुल 136869 लोगों का स्क्रीनिंग टेस्ट किया जाना है। जिनमें अभी तक 86529 लोगों का स्क्रीनिंग टेस्ट किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि इस सर्वे कार्य में आशा, आंगनवाड़ी सहायिका, पंचायत शिक्षक और प्रधानाध्यापक की नियुक्ति की गई है। उनका कहना था कि 4 दिनों से जारी स्क्रीनिंग टेस्ट के अनुसार अभी तक प्रखंड में किसी भी घर में कोविड-19 से संबंधित कोई भी केस सामने नहीं आया है। इस संबंध में बीडीओ धीरज कुमार दुबे का कहना था कि 150 दल कर्मियों में 23 सुपरवाइजर की नियुक्ति की गई है। पूरे प्रखंड में सर्वे के लिए 50 टीमें बनाई गई हैं। जिन्होंने अपनी जांच रिपोर्ट पीएचसी में सौंप दी है। उनका कहना था कि लॉक डाउन को पूरी तरह सफल बनाना और उसे सख्ती से लागू करना स्थानीय प्रशासन का काम है।

Click & Subscribe

Previous articleउसरही मारपीट में महिला समेत 6 घायल।
Next articleगावां थाना क्षेत्र के तराय पिकेट के समीप आम पेड़ के नीचे मिली लावारिस स्तिथि में लाश।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here