मदरलैंड संवाददाता, सीवान(क्राइम)

  • लूट में शामिल चार अपराधी गिरफ्तार
  • पुलिस ने अपराधियों के पास से दो पिस्टल, एक कट्टा, एक चाकू और नकद किया बरामद
  • सीसीटीवी फुटेज के आधार पर किया मामले का खुलासा

सीवान(क्राइम) ।गुठनी थाना क्षेत्र के चिताखाल गांव के समीप बुधवार की दोपहर हुई लूट मामले का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया। और इसमें शामिल चार अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार गैस डिलीवरी वाहन से हुए लूट मामले में गठित गुठनी दरौली मैरवा थाने की पुलिस और एसआईटी ने चारों अपराधियों को गिरफ्तार किया और उनके पास से दो पिस्टल,एक देसी कट्टा, चाकू, 26 गोली और 44500 नगद बरामद किया है। पुलिस का कहना है कि इस घटना में प्रयुक्त दो दुपहिया वाहन भी बरामद किया गया है। इस संबंध में एसपी अभिनव कुमार का कहना है कि अपराधियों की धरपकड़ के लिए बनी टीम ने सुबह तक इस लूट में शामिल सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। उनका कहना था कि इस लूट में शामिल अपराधियों में प्रिंस कुमार पांडेय, सोहन कुमार यादव, धनंजय कुमार यादव और पृथ्वी यादव को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस सभी गिरफ्तार अपराधियों से लगातार पूछताछ में जुटी हुई है। और इनसे लगातार पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि इस घटना की गंभीरता से जांच किया जा रहा है।हालांकि पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के ठिकाने को बताने से इंकार कर दिया।

लूट मामले के खुलासे के बाद ग्रामीणों ने ली राहत की सांस
गुठनी में हुए लुट कांड में पुलिस द्वारा महज 24 घंटे के भीतर खुलासा करते हुए इसमें शामिल चार अपराधियों को सलाखों के पीछे भेज दिया। इस खुलासे के बाद स्थानीय ग्रामीण और व्यवसायियों ने राहत की सांस ली है। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस गुठनी मैरवा मुख्य मार्ग पर लगातार गश्त तेज कर दे। ताकि इस तरह की लूट और राह जॉनी की घटना को कम किया जा सके उनका कहना था कि इस तरह की लूट से आम आदमी काफी भयभीत रहता है। वही पुलिस इस लूट कांड के बाद अन्य अपराधियों के भी अपराधी कुंडली खंगालने में जुटी हुई है। और उनकी भी धरपकड़ की कार्रवाई चल रही है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में गंभीरता से जांच चल रही है। वही बीसी एंड सी के मालिक सुजीत मिश्रा का कहना है कि पुलिस द्वारा उनको काफी सहयोग किया गया। इस घटना के बाद आसपास के लोगों में काफी दहशत व्याप्त था।
क्या कहते है एसपी
इस संबंध में एसपी अभिनव कुमार का कहना था कि इस लूट कांड में शामिल सभी अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस तरह की घटना को रोकने के लिए पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है। इस मामले की तहतक जाकर जांच की जा रही है।

Click & Subscribe

Previous articleकोरोना का हॉटस्पॉट बना पटना का खाजपुरा, जिलाधिकारी ने निरीक्षण में दिए कई निर्देश 
Next articleमशरक में पहुंची बिहार गोरखा पुलिस ने सड़कों पर किया फ्लैग मार्च

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here