मदरलैंड संवाददाता,
जिला प्रशासन की तैयारी पूरी, सभी गतिविधियों पर है डीएम की नज़र
बेतिया। पश्चिम चम्पारण जिला मुख्यालय स्थित बेतिया रेलवे स्टेशन पर दो श्रमिक स्पेशल ट्रेनें प्रवासी श्रमिकों को लेकर देर शाम बेतिया पहुंचेंगी। पहली ट्रेन वीरमबाग, अहमदाबाद, गुजरात से एवं दूसरी ट्रेन अलप्पुझा, केरल से प्रवासी श्रमिक को लेकर पहुंचेगी। जिला प्रशासन ने प्रवासी श्रमिक के कोरोन्टाइन, आवासन, भोजन व अन्य आवश्यक सुविधाओं के लिए तैयारियां पूरी कर ली है।
प्रवासी श्रमिकों को सफलतापूर्वक रेलवे स्टेशन से क्वारंटाइन सेंटर पहुंचाने एवं विधि-व्यवस्था संधारण को डीएम कुंदन कुमार ने दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, कर्मी तथा पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति कर दिया है। सभी काउंटरों पर कार्य संभालने वाले कर्मियों को पूर्णरूप से प्रशिक्षित किये हुए हैं। जिससे प्रवासी श्रमिक के आगमन पर किसी प्रकार की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े।
जिला पदाधिकारी के निदेश के आलोक में उप विकास आयुक्त रवीन्द्र नाथ प्रसाद ने रेलवे स्टेशन पर की जा रही तैयारियों का जायजा लिया है तथा संबंधित पदाधिकारियों को निदेशित किया है। बेतिया रेलवे स्टेशन पर विभिन्न काउंटर बनाये गये हैं, जहां श्रमिकों का प्राॅपर स्क्रीनिंग कर मास्क दे, पंजीकरण किया जायेगा। उनके सामानों को अच्छी तरह से सैनिटाइज भी किया जायेगा। तत्पश्चात गुणवतापूर्ण खाना, पानी देकर उन्हें बस में बैठाकर संबंधित ब्लाॅक क्वारंटाइन सेंटर में पहुंचाया जायेगा। ब्लाॅक क्वारंटाइन सेंटर में इन्हें 21 दिनों तक रखकर उनका नियमित स्वास्थ्य परीक्षण किया जायेगा। उसके बाद अपने घर जा सकेंगे।