नई दिल्ली। दुनिया भर के बाजारों में पिछले कुछ दिनों से कच्चे तेल की कीमतें चढ़ने के बाद कल, इसमें हल्की नरमी दिखी।इसकारण गुरुवार को घरेलू बाजार में शांति रही। सरकारी तेल कंपनियों ने गुरुवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई परिवर्तन नहीं किया।इसके पहले, बुधवार को ही डीजल की कीमत में 13 पैसे की बढ़ोतरी हुई थी। पिछले एक पखवाड़े से भी ज्यादा समय से सरकारी तेल कंपनियां सिर्फ डीजल का दाम ही बढ़ा रही हैं।गुरुवार को, हालांकि दोनों ईंधनों को नहीं छुआ गया, लेकिन बुधवार को ही डीजल 13 पैसे महंगा हुआ था।इसके पहले बीते सोमवार को भी सिर्फ डीजल ही 11 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ था। चार दिन पहले भी, यानी रविवार को भी सिर्फ डील ही, 16 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ था। पेट्रोल की बात करें तो इसमें बीते 17 दिनों से बढ़ोतरी नहीं हुई है।