नई दिल्ली । पिछले माह बैडमिंटन खिलाड़ी आरएमवी गुरुसाईदत्त की शादी शामिल हुए चार शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। ये खिलाड़ी हैं पारुपल्ली कश्यप , एचएस प्रणॉय , आरएमवी गुरुसाईदत्त और प्रणव जैरी हालांकि इन सभी में कोरोना वायरस के कोई पक्के लक्षण अब तक नहीं आये हैं। यह सभी खिलाड़ी 25 नवंबर को आरएमवी गुरुसाईदत्त की शादी में शामिल हुए थे। इस शादी में पारुपल्ली कश्यप की पत्नी और महिला बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल भी शामिल हुई थीं।
कोरोना वायरस टेस्ट में पॉजिटिव आने के बाद ये सभी खिलाड़ी क्वारंटीन में हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक खिलाड़ी में कोविड-19 के मामूली लक्षण दिखने के बाद सभी खिलाड़ियों ने एहतियात के तौर पर कुछ दिन पहले आरटी-पीसीआर जांच करवाई थी जिसके बाद ये चार खिलाड़ी जांच में पॉजिटिव मिले थे। वहीं, शादी में शामिल होने वाली साइना नेहवाल की कोरोना वायरस टेस्ट में नेगेटिव आई हैं। इन खिलाड़ियों की सोमवार को एक बार फिर से जांच की जाएगी। गौरतलब है कि गुरुसाईदत्त अपनी शादी की वजह से ब्रेक थे। वहीं, बाकी दूसरे बैडमिंटन खिलाड़ी पुलेला गोपीचंद अकादमी में ट्रेनिंग कर रहे थे। गुरुसाईदत्त की शादी में कई बैडमिंटन खिलाड़ी शामिल होने के लिए पहुंचे थे। इन खिलाड़ियों ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से गुरुसाईदत्त की शादी की कई तस्वीरें भी शेयर की हैं। वहीं इससे पहले हैदराबाद में नेशनल बैडमिंटन कैंप में हिस्सा लेने पहुंची एन सिक्की रेड्डी भी कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव आई थीं। हालांकि, वह अब रिकवर होकर वापसी कर चुकी हैं.