नई दिल्ली। गूगल मीट के यूजर्स 30 सितंबर से असीमित समयावधि के लिए वीडियो मीट एप का उपयोग नहीं कर पाएंगे क्योंकि मीट के फ्री वर्जन को 60 मिनट तक की समय सीमा के लिए निर्धारित कर दिया गया है। अप्रैल के महीने में कंपनी ने कहा था कि फ्री प्रोडक्ट के लिए समय सीमा को 60 मिनट तक के लिए सीमित कर दिया जाएगा, हालांकि 30 सितंबर से पहले तक इसे लागू न किए जाने का फैसला लिया गया है, क्योंकि महामारी के चलते अधिक से अधिक संख्या में लोग घर से काम कर रहे हैं। 30 सितंबर तक गूगल अकांउट में से किसी भी यूजर को बिना किसी समय सीमा के 100 की संख्या तक लोगों के साथ फ्री मीटिंग करने की अनुमति होगी। गूगल के एक प्रवक्ता ने बताया प्रोमो और एडवांस्ड फीचर्स के एक्सपायर होने से संबंधित हमारे पास बताने को फिलहाल कुछ भी नहीं है। अगर कुछ ऐसा होता है, तो हम जरूर इसकी जानकारी देंगे।

Previous articleकृषि बिलों के खिलाफ किसानों के विरोध प्रदर्शन में तेजी
Next articleकोरोना काल में सुस्त पड़ी कश्मीर की टूरिज्म इंडस्ट्री में जान फूंकने की तैयारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here