बांद्रा रेलवे स्टेशन में शाम को अचानक हजारों प्रवासी मजदूरों की भीड़ इकट्ठा हो गई। लॉकडाउन की अवधि बढ़ जाने के बाद ये सभी अपने घर वापस जाना चाहते थे। जिसके बाद गृह मंत्री अमित शाह ने महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे से तुरंत फोन पर बात की। खबर आ रही है कि अब उन मजदूरों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक गृहमंत्री अमित शाह ने महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे को फोन कर बांद्रा में जमा भीड़ पर चिंता व्यक्त की। गृहमंत्री ने कहा कि इस तरह की घटनाएं कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में भारत को कमजोर करती हैं। ऐसी घटनाओं से बचने के लिए सजग रहना जरूरी है। उन्होंने महाराष्ट्र सरकार को अपना पूरा समर्थन दिया। वहीं इस मामले में राजनीति भी शुरू हो गई है, भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्च की राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुंबई नॉर्थ-सेंट्रल से सांसद पूनम महाजन ने दावा किया है कि लोगों को ट्रेन खुलने का मैसेज मिला था। इसकी जांच होनी चाहिए। आखिरकार ये मैसेज किसने भेजा और ये अफवाह कैसे फैली। वहीं उद्धव ठाकरे ने प्रवासी मजदूरों का ठींकरा केंद्र सरकार के सिर फोड़ा।

पीएम मोदी का राष्ट्र के नाम संबोधन : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार सुबह 10 बजे राष्ट्र के नाम संबोधन दिया। इस दौरान पीएम मोदी ने लॉकडाउन की अवधि को तीन मई तक बढ़ा दिया। इसके बाद ही मुंबई के बांद्रा रेलवे स्टेशन में हजारों की भीड़ उमड़ पड़ी है। ये सभी प्रवासी मजदूर हैं जिनका कहना है कि अब वो यहां नहीं रूक सकते। दिल्ली के बाद मुंबई पुलिस भी अफवाहों को रोकने में नाकाम रही जिसका उदाहरण बांद्रा रेलवे स्टेशन है। इनके बीच ऐसी अफवाह उड़ी कि वो घर पहुंच सकते हैं और वो सब रेलवे स्टेशन में जाकर एकजुट हो गए।

Previous articleगौतम नवलखा ने भीमा कोरेगांव मामले में किया आत्मसमर्पण
Next articleकोरोना कहर के बीच प्रशासन का भ्रष्ट चेहरा आया सामने। एक बार फिर उदाकिशुनगंज प्रशासन सवालों के घेरे में।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here