मदरलैंड संवाददाता , सोनवर्षा ,  सहरसा

बसनही थाना क्षेत्र के मोकमा गांव में शुक्रवार की रात अज्ञात नकाबपोश हथियार बंद अपराधियों ने एक प्रधानाध्यापक के घर में घुसकर तथा एक राईस मिल में घुस कर महिला पुरुषों को बंधक बनाकर करीब 60 हजार नगदी सहित लाखों की जेवरात व कपडे की लूट की घटना को अंजाम देने के बाद गोलीबारी कर दहशत फैलाते हुए फरार हो गए। घटना के बाद बाद पीड़ित परिवार द्वारा  सूचना दिए जाने पर बसनही थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन किया। लेकिन समाचार प्रेषण तक घटना के बाबत पीड़ित द्वारा बसनही थाने में आवेदन नहीं गया था। पीड़ितों के अनुसार मोकमा पंचायत के प्राथमिक विद्यालय पचलख शर्मा टोला के प्रभारी प्रधानाध्यापक जीतन राम के घर में बीती रात दर्जनों नकाबपोश हथियारबंद अपराधियों ने घुस कर जबरन मारपीट कर बंधक बना लिया और उसके बाद घर में रखे बक्से व आलमारी का ताला तोडकर उसमें रखे करीब 35 हजार रुपए नगदी सहित सभी मंहगे कपडे व लाखों रुपए की जेवरात लूट कर चलते बना और जाते जाते अपराधियों ने रास्ते में पैक्स राईस मिल में घुस कर सभी मजदूर को हथियार के बल पर बंधक बनाकर पहले मालिक को बुलाने के लिए कहा मजदूर द्वारा मालिक को बुलाने से आनाकानी करने पर मारपीट कर दो ट्रक चालकों से एक के पास से  करीब 15 हजार नगदी तथा दूसरे ड्राइवर के जेब से करीब 27 सौ रूपये लूट लिया । और जाने के क्रम में अपराधियों ने धमकी देते हुए कहा कहीं शिकायत या शोर मचाया तो सभी को जान से मार देगें । वहीं राईस मिल बंद रखने की भी धमकी भी दिया । इस दौरान अपराधियों दहशत फैलाने के उद्देश्य से दो चक्र गोलियां भी चलाई  । घटना के बावत बसनही थानाध्यक्ष श्वेत कमल ने बताया कि पीडित के द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है। आवेदन प्राप्त होते ही उचित कार्रवाई की जाएगी ।

Click & Subscribe

Previous articleविभिन्न राज्यों से गिरिडीह जिला के 2166 मजदूरों/श्रमिकों की हुई घर वापसी
Next articleवन कर्मियों की छापेमारी में वन भूमि अतिक्रमणकारी गिरफ्तार ट्रैक्टर जप्त

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here