एजेंसी

नई दिल्ली (एजेंसी) । केंद्र सरकार ने विश्वविद्यालय और शैक्षिक संस्थान में स्वास्थ्य मंत्रालय के कोविद -19 सुरक्षा दिशानिर्देशों को ध्यान में रखते हुए फाइनल परीक्षाएं आयोजित करने की अनुमति दी है। गृह मंत्रालय की तरफ से जारी बयान में कहा गया, ‘केंद्रीय उच्च शिक्षा सचिव को लिखे पत्र में गृह मंत्रालय ने आज विश्वविद्यालयों और संस्थानों द्वारा परीक्षा आयोजित करने की अनुमति दी गई है।’ गृह मंत्रालय की तरफ से जारी पत्र के अनुसार, फाइनल टर्म की परीक्षाएं अनिवार्य होंगी और यूजीसी की गाइडलाइंस के अनुसार ली जाएंगी। साथ ही स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रॉसीजर (SOP) का भी पालन किया जाएगा।
अब तक महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, ओडिशा, राजस्थान और हरियाणा सहित कई राज्यों ने उच्च शिक्षा परीक्षाओं को रद्द कर पिछले प्रदर्शनों के आधार पर छात्रों को बढ़ावा देने का फैसला किया है। हाल ही में गुजरात सरकार ने अंतिम वर्ष की परीक्षा आयोजित करने के अपने फैसले की घोषणा करने के बाद कुछ घंटों के भीतर ही पलट दिया था।

Previous article6 जुलाई 2020
Next articleहज यात्रा के दौरान बैठकों पर प्रतिबंध, काबा को नहीं छू सकेंगे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here