मदरलैंड संवाददाता,
बिहार के डीजीपी ऑफिस को 72 घंटों के लिए सील कर दिया गया है। राजधानी पटना में गृह विभाग का एक सहायक कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। इसके कारण प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया। हर विभाग को सील कर सैनिटाइजेशन का काम किया जा रहा है। गृह विभाग ने इसको लेकर आदेश जारी किया है।वहीं पटना में कोरोना पाँजिटिव एक महिला की मौत हो गई है।
डीजीपी कार्यालय को अगले 3 दिनों के लिए सील कर दिया गया है। इसमें सिर्फ आपदा प्रबंधन कार्यालय का ऑफिस खुला रहेगा। गौरतलब है बिहार में कोरोना बम कहर बरपा रहा है और इसकी चपेट में बिहार के सभी जिले आ गए हैं। समाचार लिखे जाने तक बिहार में संक्रमितों की संख्या 908 पर पहुंच गई है। वहीं बिहार में कोरोना से संक्रमित एक महिला की मरीज की मौत हो गई है। इसके साथ ही बिहार में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 7 हो गई है। मृतक महिला पटना सिटी के आलमगंज के मक्खनपुर ईदगाह मोहल्ले की रहने वाली है। वह पिछले 8 मई को पटना के एनएमसीएच अस्पताल में भर्ती हुई थी। अस्पताल के मुताबिक गोल्ड ब्लैडर के कैंसर से भी पीड़ित थी।