मदरलैंड संवाददाता,
गोपालगंज। कटेया थानाक्षेत्र के सोहनरिया गाँव में गैर मजरूआ जमीन को लेकर दो पक्षों में मारपीट का मामला प्रकाश में आया है। मामले में दोनों पक्षों से प्राप्त आवेदन के आधार पर स्थानीय पुलिस ने 9लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है। प्राप्त सूचना के अनुसार स्थानीय थाने के सोहनरिया गाँव में गैर मजरूआ जमीन को लेकर विवाद हो गया. जिसमें दोनों पक्षों के 7लोग घायल हो गए. विदित हो कि उक्त गाँव के 52वर्षीय जवाहर राम ने थाने में दिए अपने आवेदन में आरोप लगाया कि गत माह की 30 तारीख को शाम 3 बजे उनके ही गाँव के कुछ लोग उनकी जमीन में मिट्टी भरवा रहे थे. जब उन्होंने रोकना चाहा तो गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे। वहीं दूसरे पक्ष के 24 वर्षीय रामप्रवेश राम ने थाने में दिए अपने आवेदन में अपने ही गाँव के 5लोगों के विरुद्ध मारपीट करने की बात कही है. रामप्रवेश राम ने उक्त जमीन पर दावा करते हुए कहा कि उक्त विवादित जमीन उनकी है. जिसे गाँव की पंचायत ने मौखिक रूप से उन्हें दिया था. वे उस जमीन पर मिट्टी भरवा रहे थे तभी एक पक्ष के लोगों ने जमीन पर अपना हक जमाते हुए गाली गलौज शुरू कर दी, और मारपीट कर उन्हें तथा उनके परिजनों को घायल कर दिया। बहरहाल पुलिस ने दोनों पक्षों के 9 लोगों के विरुद्ध भादवि की सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जाँच शुरू कर दिया है।