नई दिल्ली। जानीमानी कंपनी सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स ने गैलेक्सी बुक सीरीज में तीन नए लैपटॉप ऑफिशली रिलीज कर दिए हैं। तीनों लैपटॉप पोर्टेबल हैं और शानदार एमोलेड डिस्प्ले के साथ आते हैं। कंपनी ने ग्लोबल मार्केट में गैलेक्सी बुक, गैलेक्सी बुक प्रो और गैलेक्सी बुक प्रो 360 उपलब्ध कराए हैं। गैलेक्सी बुक एक स्लिम मॉडल है और इसमें पिछले वेरियंट की तुलना में कुछ सुधार किए गए हैं। इस लैपटॉप में 15.6 इंच कंफर्टेबल डिस्प्ले है जिसमें व्यूइंग एक्सपीरियंस को बेहतर करने के लिए एंटी-ग्लेयर फंक्शनालिटी दी गई है। 170 डिग्री वाइड व्यूइंग ऐंगल के साथ सैमसंग गैलेक्सी बुक में हाई लेवल एक्सपीरियंस मिलता है। यह लैपटॉप 2 कलर में उपलब्ध है। लैपटॉप की कीमत मेमरी कैपिसिटी, सीपीयू और दूसरे फीचर्स के आधार पर 860 डॉलर से 1,465 डॉलर तक जाती है।
गैलेक्सी बुक प्रो एक स्लिम और हल्का पोर्टेबल लैपटॉप है। गैलेक्सी बुक सीरीज में यह अब तक का सबसे पतला और हल्का मॉडल है। इसमें वो सारे फीचर्स दिए गए हैं जो एक मोबाइल ऑफिस, मूवी थिएटर की जरूरत के लिए होती है। तीन कलर में आने वाले गैलेक्सी बुक प्रो की कीमत 1,153 डॉलर से 1,907 डॉलर के बीच है। गैलेक्सी बुक प्रो 360 एक ड्यूल-पर्पज लैपटॉप है जो एसपेन फंक्शनालिटी के साथ आता है। यह अल्ट्रा-स्लिम लाइटवेट डिवाइस है। गैलेक्सी बुक प्रो 360, गैलेक्सी बुक सीरीज की डिवाइसेज के बीच मजबूत कनेक्टिविटी भी प्रोवाइड करता है। सीरीज में आने वाली अलग-अलग डिवाइसेज के बीच आसान और फटाफट कनेक्टिविटी का मतलब है कि यूजर आसानी से स्मार्टफोन से नोटबुक, टैबलेट या फिर वियरेबल डिवाइस के बीच स्विच कर सकते हैं। गैलेक्सी बुक सीरीज में उपलब्ध कुछ फीचर्स क्वीक शेयर, सैमसंग गैलरी, सेकंड स्क्रीन आदि हैं। लैपटॉप के जरिए 5 डिवाइसेज तक को इंटरकनेक्ट करने का सपॉर्ट भी मिलता है।
इसके अलावा एस पेन को अलग से चार्ज करने की जरूरत भी नहीं होती। 15.6 इंच और 13.3 इंच स्क्रीन में आने वाला यह लैपटॉप तीन कलर में आता है और इसकी कीमत 1,605 डॉलर से 2,430 डॉलर के बीच है। सैमसंग का कहना है कि इन डिवाइसेज को 21 मई से खरीदने के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अलावा ऑनलाइन या ऑफलाइन प्लैटफॉर्म के जरिए लैपटॉप खरीदने पर कई डिस्काउटं और ऑफर्स भी मिलेंगे। गैलेक्सी बुक प्रो 360 जैसा कि नाम से जाहिर है यह 360 डिग्री रोटेशन की क्षमता रखता है यानी आप डिवाइस को टैबलेट के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके साथ आने वाले एस पेन से कई काम किए जा सकते हैं और इसमें पिछले वर्ज़न की तुलना में ज्यादा सुविधाजनक है।

Previous articleयूरोपीय चैम्पियनशिप में प्रतिस्पर्धा के साथ परीक्षा भी देंगी मनु
Next articleलेनोवो लांच कर रही नया ब्रांड लेनोवो गो -लैपटॉप की बैटरी तेजी से होगी चार्ज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here