मदरलैंड संवाददाता@नरकटियागंज
नरकटियागंज, नगर परिषद क्षेत्र के नागेन्द्र तिवारी चौक वार्ड-7 प्रेमचंद साह के घर में खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर से रिसाव होने पर अचानक आग लग गई।आग की लपट और तेज होने लगी।प्रेमचंद के द्वारा चिलाने पर स्थानीय लोग और वार्ड पार्षद सर्वेश वर्मा के सहयोग से जलती हुई सिलेंडर को सड़क पर फेंका गया।सड़क पर जलती हुई सिलेंडर को देख राहगीरों और स्थानीय लोगों में अफरा तफरी का माहौल बन गया।आनन फानन में फायर बिग्रेड को सूचना दी गई।फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पा लिया तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली।प्रेमचंद साह ने बताया कि खाना बनाने के दौरान गैस लीकेज करने लगा और आग की चपेट में आ गया।आग के संपर्क में आने पर किचेन में रखे कुछ सामान और कपड़े जले हुए हैं लेकिन किसी को कोई हताहत होने की सूचना नहीं है।गैस सिलेंडर जुगेश्वरी एजेंसी से लेने की बात बताई गई है।

Click & Subscribe

Previous articleजंगल से भटके तेंदुए ने गांव में घुस 2 लोगों को किया जख्मी वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के वन कर्मियों द्वारा रेस्क्यू जारी,जंगल में तेंदुए को छोड़ने की कवायद तेज।
Next articleप्रवासी पहुंचे क्वारेंटाईन सेंटर व्यवस्था रही नदारद।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here