नई ‎दिल्ली। जमीन जायदाद से संबं‎धित काम करने वाली गोरदेज प्रापर्टीज ने बताया कि कंपनी ने आवासीय परियोजना विकसित करने के लिए मुंबई में 1.5 एकड़ जमीन 166 करोड़ रुपए में खरीदी है। शेयर बाजारों को भेजी नियामकीय सूचना में गोदरेज प्रापर्टीज लिमिटेड (जीपीएल) ने नवी मुंबई, संपदा में एक नई आवासीय परियोजना शुरू करने की घोषणा की है। कंपनी ने कहा है कि दो आसपास स्थित प्लॉट के लिए सिडको की ई-नीलामी प्रक्रिया में जीपीएल सबसे ऊंची बोली लगाने वाली कंपनी बनकर उभरी है। इन दोनों प्लॉट के लिए उसने 166 करोड़ रुपए की बोली लगाई। गोदरेज प्रापर्टीज के कार्यकारी चेयरमैन पिरोजशा गोदरेज ने कहा ‎कि यह परियोजना एमएमआर क्षेत्र में हमारे विकास कार्यक्रम को और मजबूत करेगी। यह देश के प्रमुख बाजारों में हमारी उपस्थिति को अधिक गहरा करने की हमारी रणनीति पर सटीक बैठती है। गोदरेज प्रापर्टीज प्रमुख कारोबारी समूह गोरदेज समूह की रीयल एस्टेट क्षेत्र में काम करने वाली इकाई है। कंपनी के मुंबई, बेंगलूरू, दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और पुणे में परियोजनाएं चल रही हैं।

Previous article01 मार्च 2021
Next articleसिटीबैंक बेचेगा खुदरा बैं‎किंग कारोबार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here