मदरलैंड संवाददाता, गोपालगंज।

गोपालगंज। युवक की शारजाह में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मौत हो गयी। सोमवार की शाम संक्रमित युवक के साथ काम करने वाले ने मौत की खबर उनके छोटे भाई को दिया। संक्रमित युवक के साथी ने बताया कि संक्रमण के बाद 15 दिनों से वह अस्पताल में भर्ती थे। वही मौत के बाद मृतक के गाँव मे शोक का माहौल हो गया हैं। जहाँ माता पिता सहित पत्नी की रो रो कर बुरा हाल हो गया है। निधन कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण शारजाह में हो गया है। निधन के बाद हिन्दू रीतिरिवाज के साथ शारजाह में अंतिम संस्कार कर दिया गया। वही मौत की सूचना मिलते ही पुरे गाँव में शोक का माहौल हो गया है। मृतक पांच माह पूर्ब शारजाह में मजदूरी करने के लिए गया हुआ था। जहाँ पर पिछले कुछ दिनों से कोरोना वायरस के संक्रमण में आ जाने से इलाज चल रहा था। वही इलाज के दौरान अस्पताल में ही मौत हो गयी। मौत की सूचना मिलते ही पूरे गाँव मे कोहराम मच गया। मृतक के पिता को यह एहसास ही नही था कि जिस पुत्र को वह कर्ज लेकर विदेश मजदूरी करने भेजेगे वह हमेशा के लिए दुनिया को छोड़ कर चला जायेगा और उनके सपनों को तोड़कर उन्हें कर्ज में डुब्बा देगा। अपने परिवार के एक मात्र कमाने वाले ब्यक्ति था। उनके दो लड़का और एक लड़की है। पत्नी और बच्चों का रो रो के बुरा हाल है। पत्नी बार-बार बेहोश हो जा रही थी। बच्चे उसे चुप करा रहे थे।

Click & Subscribe

Previous articleचलंत वाहन के माध्यम से सुरक्षा स्टोर कार्यक्रम का किया जा रहा है व्यापक प्रचार-प्रसार:-उपायुक्त
Next article“लाक डाउन” के दौरान कटैया पंचायत भवन तथा फील्ड से दो बाइक चोरी राजद के प्रखंड अध्यक्ष समेत दो की बाइक उचक्कों ने उड़ाया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here