मदरलैंड संवाददाता, गोपालगंज

गोपालगंज। देश के विभिन्न राज्यों में फंसे विद्यार्थियों, प्रवासी मजदूरों व अन्य लोगों के अपने राज्य में वापस लौटने के आदेश के बाद प्रशासनिक स्तर पर सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है। इस बीच हाईवे पर स्थित बलथरी चेकपोस्ट पर भारी संख्या में कर्मी व पदाधिकारियों को तैनात किया गया है। ताकि यहां पहुंचने वाले प्रत्येक व्यक्ति की स्क्रीनिग की जा सके। स्क्रीनिग के दौरान किसी भी व्यक्ति में संक्रमण के लक्षण मिले तो उनका सैंपल लेकर क्वारंटाइन सेंटर भेजा जाएगा। इस बीच स्क्रीनिग के दौरान ठीक मिले लोगों को उनके गृह जिले में भेजने की व्यवस्था प्रशासन खुद करेगा। इस कार्य के लिए ( बलथरी) चेकपोस्ट पर 20 काउंटर बनाकर वहां कर्मियों को तैनात कर दिया गया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय तथा राज्य सरकार के निर्देश के बाद प्रशासनिक स्तर पर जिले के सभी सीमावर्ती इलाकों में चौकसी को बढ़ा दिया गया है। विशेष तौर पर  चेक पोस्ट पर सभी स्तर पर निगरानी प्रारंभ कर दी गई है। इस बीच चेकपोस्ट पर चिकित्सक व पारा मेडिकल स्टॉफ की टीम को भी तैनात किया गया है। ताकि यहां आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की तत्काल स्क्रीनिग की जा सके। जिलाधिकारी ( अरशद अजीज ) ने चेकपोस्ट पर किसी भी व्यक्ति को स्क्रीनिग के बगैर आगे बढ़ने की अनुमति नहीं देने का निर्देश दिया है। चाहे वह व्यक्ति जिले की सीमा से होकर किसी भी दूसरे जिले या राज्य के लिए ही क्यों नहीं जा रहा हो। स्क्रीनिग के दौरान यदि संबंधित व्यक्ति में कोई भी लक्षण मिला तो तत्काल उसे आपदा केंद्र में भर्ती कर उसका सैंपल प्राप्त किया जाएगा। सैंपल का रिपोर्ट निगेटिव होने के बाद ही उन्हें आगे जाने की अनुमति दी जाएगी।वही चेकपोस्ट पर 24 घंटे एंबुलेंस के साथ स्वास्थ्य कर्मियों को मौजूद रहने का निर्देश दिया है। ताकि जरुरत पड़ने पर बीमार व्यक्ति को तत्काल अस्पताल पहुंचाया जा सके। इसके लिए चिकित्सकों का दल आठ-आठ घंटे के शिफ्ट में तैनात रहेगा। ताकि जरुरत पड़ने पर किसी भी व्यक्ति को चिकित्सीय सेवा उपलब्ध कराई जा सके। चेकपोस्ट पर पहुंचने वाले लोगों के साथ ही वहां तैनात कर्मियों को भी शारीरिक दूरी का शत प्रतिशत अनुपालन करने का निर्देश दिया गया है। अलावा इसके सैनिटाइजर व मास्क की भी उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।बताया जाता हैं कि दिल्ली, मुंबई, राजस्थान, बंगलोर, लखनऊ, आगरा, गुजरात तथा अन्य स्थानों से आने वाले तमाम लोगों का डाटा बेस चेकपोस्ट पर तैयार किया जाएगा। चेकपोस्ट पर इसके लिए 20 काउंटर बनाकर प्रत्येक काउंटर पर एक डाटा ऑपरेटर के अलावा दो कर्मियों का तैनात किया गया है। डाटा ऑपरेटर के जिम्मे प्रत्येक व्यक्ति का पूर्ण विवरण तैयार करने का कार्य होगा।वही दूसरे प्रदेश से भारी संख्या में लोगों की पहुंचने की उम्मीद को देखते हुए पर्याप्त संख्या में वाहन तैयार रखने का निर्देश दिया है। इसके तहत जिला परिवहन पदाधिकारी प्रमोद कुमार को जिले के किसी बड़े स्टेडियम में पर्याप्त संख्या में वाहनों का अधिग्रहण कर उसे रखने का निर्देश दिया है। ताकि आपात स्थिति में लोगों को उनके गंतव्य तक इन्हीं वाहनों की सहायता से पहुंचाया जा सके। वही चेकपोस्ट पर भारी संख्या में प्रवासियों के पहुंचने को देखते हुए एडीएम वीरेंद्र प्रसाद को इसकी जिम्मेदारी सौंपते हुए उन्हें नोडल पदाधिकारी बनाया गया है। जबकि डीएसपी मुख्यालय संतोष कुमार को नोडल पुलिस पदाधिकारी बनाया गया है। जिलाधिकारी ने जिला परिवहन पदाधिकारी को भी इस स्थान की लगातार मॉनेटरिग करने का निर्देश दिया है। ताकि लोगों को उनके घर पहुंचाने की व्यवस्था तत्काल की जा सके।

Click & Subscribe

Previous articleस्वास्थ्य विभाग व स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सहयोग से 82 घरों का हुआ सर्वे खुटवनिया गांव में सर्वे कार्य को किया था बाधित
Next articleविश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस पर पत्रकारों से जनता का भरोसा अक्षुण्ण रखने का आह्वान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here